ETV Bharat / sports

MCC Lifetime Membership : मिताली-धोनी सहित पांच क्रिकेटर को मिली एमसीसी की लाइफटाइम मेंबरशिप

MCC Lifetime Membership : मेलिरिबोन क्रिकेट क्लब ने भारत के पांच क्रिकेटरों को बड़ा सम्मान दिया है. क्लब ने भारत को दो विश्व कप जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज सहित तीन अन्य भारतीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया है.

ms dhoni Mithali Raj among five indian cricketers to get mcc life membership 2023
ms dhoni Mithali Raj
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:34 AM IST

नई दिल्ली : महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी, युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी मेलिरिबोन क्रिकेट क्लब ने लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया. माही ने 15 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान हैं. धोनी ने 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 हैं.

  • Representing 🇮🇳

    👏 Congratulations to these @BCCI greats, who have been awarded as Honorary Life Members of MCC.#CricketTwitter

    — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाइफटाइम मेंबरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किये गये सुरेश रैना ने 322 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रैना ने 18 टेस्ट में 768, 226 वनडे में 5615 और 78 टी20 में 1605 रन बनाए हैं. वहीं युवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी20 में 1177 रन जड़े हैं. युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 सेंचुरी और 71 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

  • 👏 MCC awards Honorary Life Membership of the Club to some of the world’s finest cricketers.

    We can now reveal the names of the latest men and women to have been bestowed with this privilege ⤵️#CricketTwitter

    — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिताली राज ( Mithali Raj ) ने 333 अतंरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. मिताली ने 12 टेस्ट मैचों में 699, 232 वनडे में 7805 और 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं. झूलन गोस्वामी ने वनडे में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट किया है. झूलन ने 284 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 355 विकेट चटकाए हैं. गोस्वामी दो बार चार, तीन बार पांच और एक बार दस विकेट ले चुकी हैं. मिताली और झूलन भी क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं.

मेलिरिबोन क्रिकेट क्लब ( Marylebone Cricket Club ) ने कुल 19 क्रिकेटरों को लाइफटाइम मेंबरशिप दी है. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान का एक-एक, इंग्लैंड के पांच और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें- KKR vs RCB : केकेआर पर आरसीबी रही है भारी, जानिए फॉफ के खिलाफ नीतीश की क्या है तैयारी

नई दिल्ली : महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी, युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी मेलिरिबोन क्रिकेट क्लब ने लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया. माही ने 15 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान हैं. धोनी ने 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 हैं.

  • Representing 🇮🇳

    👏 Congratulations to these @BCCI greats, who have been awarded as Honorary Life Members of MCC.#CricketTwitter

    — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाइफटाइम मेंबरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किये गये सुरेश रैना ने 322 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रैना ने 18 टेस्ट में 768, 226 वनडे में 5615 और 78 टी20 में 1605 रन बनाए हैं. वहीं युवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी20 में 1177 रन जड़े हैं. युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 सेंचुरी और 71 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

  • 👏 MCC awards Honorary Life Membership of the Club to some of the world’s finest cricketers.

    We can now reveal the names of the latest men and women to have been bestowed with this privilege ⤵️#CricketTwitter

    — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिताली राज ( Mithali Raj ) ने 333 अतंरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. मिताली ने 12 टेस्ट मैचों में 699, 232 वनडे में 7805 और 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं. झूलन गोस्वामी ने वनडे में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट किया है. झूलन ने 284 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 355 विकेट चटकाए हैं. गोस्वामी दो बार चार, तीन बार पांच और एक बार दस विकेट ले चुकी हैं. मिताली और झूलन भी क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं.

मेलिरिबोन क्रिकेट क्लब ( Marylebone Cricket Club ) ने कुल 19 क्रिकेटरों को लाइफटाइम मेंबरशिप दी है. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान का एक-एक, इंग्लैंड के पांच और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें- KKR vs RCB : केकेआर पर आरसीबी रही है भारी, जानिए फॉफ के खिलाफ नीतीश की क्या है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.