हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल के इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. कोहली 53 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उन्हें बोल्ड आउट किया. इससे पहले, जब मोहम्मद शमी आरसीबी की पारी का 13वां ओवर फेंकने आए तो विराट क्रीज पर थे. विराट ने शमी की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद राहत महसूस करते हुए दिखाई दिए. वहीं, विरोधी टीम के होते हुए भी मोहम्मद शमी ने विराट के अर्धशतक पूरा करने पर खुशी का इजहार किया और पूर्व भारतीय कप्तान की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें बधाई दी. शमी की इस खेल भावना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. फैंस शमी के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं.
- — Diving Slip (@SlipDiving) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Diving Slip (@SlipDiving) April 30, 2022
">— Diving Slip (@SlipDiving) April 30, 2022
आईपीएल 2022 में पहली बार विराट कोहली का बल्ला चला है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी इस पारी में कई शानदार शॉट्स लगाए. विराट ने 13वें ओवर में 45 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह कोहली के आईपीएल करियर का 43वां अर्धशतक है. हालांकि, इस मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटंस से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: गुजरात ने आठवीं जीत दर्ज की, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया