चेन्नई: तीसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मैच में रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर इस मैच में उतरेगी, जबकि हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है. टीम अभी छठे नंबर पर है.
डीसी अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते जीत की दावेदार है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है और ऑरेंज कैप की दौड़ में उनकी बल्लेबाजी ठोस नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आखिरी मैच में अच्छे दिखे.
-
🏏 MATCHDAY 🏏
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We go head on with the #OrangeArmy in the final game of our Chennai leg 💙🧡
Excitement is 🔛 🔝#YehHaiNayiDilli #SRHvDC #IPL2021 @OctaFX @RishabhPant17 @SDhawan25 @MishiAmit pic.twitter.com/5fmC8IyU3s
">🏏 MATCHDAY 🏏
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2021
We go head on with the #OrangeArmy in the final game of our Chennai leg 💙🧡
Excitement is 🔛 🔝#YehHaiNayiDilli #SRHvDC #IPL2021 @OctaFX @RishabhPant17 @SDhawan25 @MishiAmit pic.twitter.com/5fmC8IyU3s🏏 MATCHDAY 🏏
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2021
We go head on with the #OrangeArmy in the final game of our Chennai leg 💙🧡
Excitement is 🔛 🔝#YehHaiNayiDilli #SRHvDC #IPL2021 @OctaFX @RishabhPant17 @SDhawan25 @MishiAmit pic.twitter.com/5fmC8IyU3s
IPL-14 : मुंबई में टेबल टॉपर कोहली और धोनी में होगी जबर्दस्त टक्कर
गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही है. हालांकि मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान टीम के टॉप विकेटटेकर गेंदबाज हैं. इस सीजन में उनके आठ विकेट हैं.
दिल्ली की टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भी वापसी हुई है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट लिए थे. चोट के बाद वापसी कर रहे मिश्रा अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए.
हैदराबाद हालांकि अपने मध्यक्रम की विफलता के कारण तीन हार के साथ शुरूआत करने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की, जिसमें केन विलियमसन की वापसी हुई. स्पिन के अनुकूल चेन्नई के विकेट पर और मिश्रा और अश्विन की पसंद के विपरीत उनकी बल्लेबाजी में अहम भूमिका होगी. अगर हैदराबाद को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो, उसके किसी बल्लेबाज को अंत तक टिकना होगा. हैदराबाद की गेंदबाजी हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन के बाहर होने जाने के बाद टीम की गेंदबाजी प्रभावशाली रही है.
टीमें (संभावित) :
बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे सितसिपास
-
Match ki andaru siddam avvandi, samara shankam memu udutham.#SRHvDC #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/gwNrv2YcPg
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match ki andaru siddam avvandi, samara shankam memu udutham.#SRHvDC #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/gwNrv2YcPg
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 25, 2021Match ki andaru siddam avvandi, samara shankam memu udutham.#SRHvDC #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/gwNrv2YcPg
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 25, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल कौथकर , विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचित.
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरन हेटमायर, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, उमेश यादव, टॉम कुरन, अवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरलावाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर).