ETV Bharat / sports

LSG vs PBKS : लखनऊ ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई - ipl 2023 records

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शुक्रवार को मोहाली में 257 रनों का स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

marcus stoinis and nicholas pooran
मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:52 PM IST

मोहाली: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा और इस सीजन में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

लखनऊ ने आरसीबी के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आरसीबी ने साल 2016 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 248 रन का स्कोर बनाया था जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन शुक्रवार को लखनऊ ने 257 रन का स्कोर बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि लखनऊ आरसीबी के सबसे बड़े आईपीएल स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 7 रनों से चूक गई. बता दें कि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी ने 263 रन का स्कोर खडा़ किया था.

कैसे बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी ने लखनऊ को एक तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 41 रन के स्कोर पर केएल राहुल (9) को आउट कर दिया. काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 7 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. मार्कस स्टोइनिस की 40 गेंद में 72 रन और आयुष बड़ोनी की 24 गेंद में 43 रन की तूफानी पारियों की बदौलत ने लखनऊ ने 13.3 ओवर में ही 163 रन जड़ दिए थे. फिर आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की मात्र 19 गेंद में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 257 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

ये भी पढे़ं - ये हैं IPL 2023 के 'सिक्सर किंग्स', जड़े हैं चौके से अधिक छक्के

मोहाली: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा और इस सीजन में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

लखनऊ ने आरसीबी के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आरसीबी ने साल 2016 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 248 रन का स्कोर बनाया था जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन शुक्रवार को लखनऊ ने 257 रन का स्कोर बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि लखनऊ आरसीबी के सबसे बड़े आईपीएल स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 7 रनों से चूक गई. बता दें कि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी ने 263 रन का स्कोर खडा़ किया था.

कैसे बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी ने लखनऊ को एक तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 41 रन के स्कोर पर केएल राहुल (9) को आउट कर दिया. काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 7 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. मार्कस स्टोइनिस की 40 गेंद में 72 रन और आयुष बड़ोनी की 24 गेंद में 43 रन की तूफानी पारियों की बदौलत ने लखनऊ ने 13.3 ओवर में ही 163 रन जड़ दिए थे. फिर आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की मात्र 19 गेंद में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 257 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

ये भी पढे़ं - ये हैं IPL 2023 के 'सिक्सर किंग्स', जड़े हैं चौके से अधिक छक्के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.