लखनऊ : आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भिड़ने जा रही है. इस मैच में दोनों टीमों को अंतिम एकादश चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि दोनों टीमों के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी जुड़ चुके हैं. ऐसी स्थिति में किसी को टीम से बाहर करना आसान नहीं माना जा रहा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और आज के मैच में पहली बार कप्तान के रूप में खेलेंगे.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. इसके लिए टीम के साथ जुड़ चुके क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल किया जाएगा और वह विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे.
-
Time to 𝐫𝐢𝐬𝐞 to the challenge and earn those 2️⃣ points (& the Biryani bragging rights) tonight 👊😋#LSGvSRH | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/MDWZccaYgF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Time to 𝐫𝐢𝐬𝐞 to the challenge and earn those 2️⃣ points (& the Biryani bragging rights) tonight 👊😋#LSGvSRH | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/MDWZccaYgF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2023Time to 𝐫𝐢𝐬𝐞 to the challenge and earn those 2️⃣ points (& the Biryani bragging rights) tonight 👊😋#LSGvSRH | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/MDWZccaYgF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2023
आपको याद होगा कि काइल मेयर्स आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन क्विंटन डी कॉक की गैर-हाजिरी में मिले मौके को उन्होंने भुनाते हुए दो तेजतर्रार अर्धशतक बना दिए हैं, अगर क्विंटन डी कॉक टीम में आते हैं तो सुपर जायंट्स को उनको टीम में सेट करना पड़ेगा. इसके लिए कौन-किस नंबर पर खेलेगा यह देखने वाली बात होगी.
डी कॉक के उपलब्ध होने से किसी एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में निकोलस पूरन या मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठना पड़ सकता है. पूरन ने दोनों मैचों में उपयोगी बल्लेबाजी की है, तो वहीं स्टोइनिस एक अतिरिक्त गेंदबाज के विकल्प बनकर टीम में शामिल हैं. बल्लेबाजी भी वह जरूरत के हिसाब से करते हैं.
अपने घर में पहली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर हारने के बाद अपना दूसरा मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंची है. राजस्थान रॉयल्स के मैच में सनराइजर्स के पास कप्तान एडेन मार्करम भी नहीं थे. वहीं हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे कप्तान एडेन मार्करम अबकी बार एक मजबूत एकादश के साथ लखनऊ को टक्कर देने के लिए उतरेंगे.
-
And that's how this partnership began 😍@AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/Y3t6XCnJjW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And that's how this partnership began 😍@AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/Y3t6XCnJjW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023And that's how this partnership began 😍@AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/Y3t6XCnJjW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023
ऐसे बोलते हैं आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करके अधिक मैच जीते हैं, लेकिन रनों का पीछा करने में टीम दबाव में आ जाती है. पिछले आईपीएल सीजन से अब तक के आंकड़ें देखें तो सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 में से 8 मैच जीते हैं, लेकिन जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है, तो वे 8 में से केवल 2 ही मैच जीत पाए हैं.
-
🔥 & 🧊#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/MeGN4GAW1b
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔥 & 🧊#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/MeGN4GAW1b
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023🔥 & 🧊#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 #LSGvSRH pic.twitter.com/MeGN4GAW1b
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2023
गेंदबाजी में टीम के गेंदबाज मार्क वुड काफी अच्छे फॉर्म में हैं. 2022 के बाद से उनके आंकड़ें को देखा जाय तो मार्क वुड ने हर आठवीं गेंद पर एक विकेट लिया है. ऐसे में उनसे आगे भी ऐसी ही उम्मीद है. दो अर्धशतक लगाने वाले मेयर्स और निकोलस पूरने के लिए आदिल राशिद बेहतर साबित हो सकते हैं. पूरन को आदिल राशिद ने 36 गेंदों में दो बार आउट करते हुए सिर्फ 31 रन दिए हैं.
पहले बल्लेबाजी का लाभ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिलता है. यहां खेले गए 31 टी-20 मैचों में पहले खेलने वाली टीम को 17 मैच में जीत और 14 मैचों में हार मिली हैं. वहीं गेंदबाजों के आंकड़े बताते हैं कि यहां कि पिच पर तेज गेंदबाजों (7.87) की तुलना में स्पिनर (6.49) अधिक किफायती रहे हैं.
इसे भी पढ़ें...ऑलराउंडर के रूप में खुद को स्थापित कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर, जानिए इनके रिकॉर्ड्स