ETV Bharat / sports

Ravi Bishnoi visited Ayodhya : RCB के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद रामलला के दर पर पहुंचे LSG के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने आरसीबी के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन किए हैं. रवि बिश्नोई की यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ravi bishnoi visited shri ram temple in ayodhya
श्रीराम मंदिर अयोध्या पहुंचे रवि बिश्नोई
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से जीत मिली थी. कांटे के इस मैच में लखनऊ सुपर जांयट्स ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से मैच जीता था. इस शानदार जीत को हासिल करने के बाद आज बुधवार को टीम के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अयोध्या पहुंचकर निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के दर्शन किए हैं जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. पुलिसकर्मियों के साथ श्रीराम मंदिर के सामने की रवि बिश्नोई की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

श्रीराम मंदिर अयोध्या पहुंचे रवि बिश्नोई
श्रीराम मंदिर अयोध्या पहुंचे रवि बिश्नोई

रामलला की शरण में रवि बिश्नोई
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले रवि बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. बिश्नोई नाइट क्लब पार्टी के स्थान पर अमूमन धार्मिक स्थलों पर ज्यादा नजर आते हैं. हाल ही में वो अयोध्या पहुंचे हैं. जहां उन्होंने निर्माणाधीन राम लला के भव्य मंदिर के दर्शन किए हैं. आपको बता दें कि रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर वो कभी भी मैच का रुख मोड़ देते हैं. बीच के ओवरों के साथ-साथ बिश्नोई डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग करने में माहिर हैं. बिश्नोई जरूरी समय पर अपनी टीम को विकेट निकालकर देते हैं. बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को कई मैचों में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई है.

जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं रवि बिश्नोई
इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बावजूद रवि बिश्नोई जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. हाल ही में उनकी अपने माता-पिता के साथ वाली फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ बेगलुरु एयरपोर्ट पर नजर आए थे. उनकी माता पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा पहने हुईं थी. उनके पैरेंट्स ने आरसीबी के खिलाफ अपने बेटे को स्टेडियम से खेलते हुए देखा था. बिश्नोई की बाद में एक ओर फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ एक रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - Krunal Pooran Viral Video : क्रुणाल ने पूरन को स्वीमिंग पूल में दिया धक्का, पूरन के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नई दिल्ली : सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से जीत मिली थी. कांटे के इस मैच में लखनऊ सुपर जांयट्स ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से मैच जीता था. इस शानदार जीत को हासिल करने के बाद आज बुधवार को टीम के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अयोध्या पहुंचकर निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के दर्शन किए हैं जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. पुलिसकर्मियों के साथ श्रीराम मंदिर के सामने की रवि बिश्नोई की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

श्रीराम मंदिर अयोध्या पहुंचे रवि बिश्नोई
श्रीराम मंदिर अयोध्या पहुंचे रवि बिश्नोई

रामलला की शरण में रवि बिश्नोई
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले रवि बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. बिश्नोई नाइट क्लब पार्टी के स्थान पर अमूमन धार्मिक स्थलों पर ज्यादा नजर आते हैं. हाल ही में वो अयोध्या पहुंचे हैं. जहां उन्होंने निर्माणाधीन राम लला के भव्य मंदिर के दर्शन किए हैं. आपको बता दें कि रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर वो कभी भी मैच का रुख मोड़ देते हैं. बीच के ओवरों के साथ-साथ बिश्नोई डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग करने में माहिर हैं. बिश्नोई जरूरी समय पर अपनी टीम को विकेट निकालकर देते हैं. बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को कई मैचों में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई है.

जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं रवि बिश्नोई
इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बावजूद रवि बिश्नोई जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. हाल ही में उनकी अपने माता-पिता के साथ वाली फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ बेगलुरु एयरपोर्ट पर नजर आए थे. उनकी माता पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा पहने हुईं थी. उनके पैरेंट्स ने आरसीबी के खिलाफ अपने बेटे को स्टेडियम से खेलते हुए देखा था. बिश्नोई की बाद में एक ओर फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ एक रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - Krunal Pooran Viral Video : क्रुणाल ने पूरन को स्वीमिंग पूल में दिया धक्का, पूरन के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Last Updated : Apr 12, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.