नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में अपना तीसरा मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने अबतक खेले गए मुकाबलों में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स इस लीग में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते पाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है. आरसीबी के खिलाफ IPL का 15वां मैच काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर विनिंग रन बनाकर जीत दर्ज की है. इस जीत पर केएल राहुल का कहना है कि मुकाबले की शुरुआत में 2-3 विकेट खोने के बाद थोड़ा संभलकर खेलना पड़ता है. क्योंकि केएल राहुल 20 गेंदों में 18 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गए थे. इसके बाद टीम के हाथों से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन लखनऊ के धुरंधर बल्लेबाजों ने बाजी को ही पलट दिया.
आईपीएल के 15वें मुकाबले में 12वें ओवर तक लखनऊ टीम लड़खड़ाती रही. लेकिन इसके बाद स्कॉट स्टायरिस, निकोलस पूरन और आयुष बदौनी ने हाथ से जाती हुई बाजी को जीतने में सफलता दिलाई. केएल राहुल ने बताया कि 'इस मैदान पर उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. यह ग्राउंड उन मैदानों में से है, जहां कई बार हमने लास्ट गेंद पर मैच को फिनिश होते देखा है. इस बात का हमे पहले से पता था कि जब 210 से ज्यादा स्कोर कर रहे हो तो आपको आक्रामक शॉट खेलना होगा, शुरूआत में 2-3 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संभल कर खेलना पड़ता है'.
लखनऊ के कप्तान ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि कुछ एक मैच इस सीजन हमने मुश्किल पिच पर खेले हैं. टी20 क्रिकेट में नंबर 5-6-7 काफी महत्वपूर्ण है और वहां हमारे बल्लेबाजों ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की है. आयुष काफी अच्छा खेल रहा है. उसने पिछले साल भी बढ़िया प्रदर्शन किया था'. केएल राहुल ने लखनऊ की आरसीबी पर एक विकेट से जीत का सारा श्रेय निकोलस पूरन, स्टॉयनिस और बदौनी को दिया. इस मैच में बेंगलुरु ने लखनऊ को 4 ओवरों में 23 रन के स्कोर पर 3 झटके दिए थे, लेकिन स्टॉयनिस की 30 गेंदों में 65 रनों की पारी ने उन्हें एक मंच प्रदान कर दिया, जिसके बाद पूरन के 20 गेंदों में 62 रन और आयुष की 24 गेंदों में 30 रनों की पारी उन्हें जीत की दहलीज पर ले गई.
(आईएएनएस)