नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव करने की उच्च दबाव की स्थिति से बाहर निकलने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. 2023 आईपीएल का अपना दूसरा मैच खेलते हुए मोहसिन ने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन की जोड़ी के खिलाफ अंतिम ओवर में 11 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया. क्योंकि लखनऊ ने पांच रनों से जीत हासिल की और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गया. लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
क्रुणाल ने कहा कि मोहसिन एक ऐसा व्यक्ति है, जिसके पास वास्तव में बहुत बड़ा दिल है. अगर इस खेल में आपका दिल बड़ा है तो आप बहुत आगे जाते हैं. मोहसिन ने पिछले एक साल में कोई क्रिकेट नहीं खेला है. वह एक बहुत ही गंभीर सर्जरी से गुजरा और फिर यहां आकर और सीधे इतनी उच्च दबाव वाली स्थिति में आईपीएल खेलना यह दिखाता है कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है. इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 178 का लक्ष्य दिया था. अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाने के बावजूद मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को अब तगड़ा झटका लगा है.
रविवार की दोपहर सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल करने के बाद भी वे प्लेऑफ में आगे बढ़ने के मौके के लिए अपने पक्ष में जाने के लिए अन्य परिणामों पर निर्भर रह गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आखिरी तीन ओवरों में 54 रन लुटाने के अलावा मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे हाफ में रास्ता गंवा दिया. उन्होंने कहा कि हमने पिच का अच्छी तरह से आकलन किया है. यह पहले वाली पिच की तरह नहीं थी. इस पर बल्लेबाजी करना अच्छा था. लेकिन हम दूसरे हाफ में अपना रास्ता भटक गए.
पढ़ें- LSG vs MI : दर्द झेलकर भी क्यों खेलते रहे क्रुणाल पांड्या?, जानें वजह
(आईएएनएस)