नई दिल्ली : IPL 2023 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के जीतने के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपनी खुशी जाहिर की है. अपनी टीम को जिताने के लिए क्रुणाल पांड्या ने जी जान से मेहनत की और सफल भी रहे. लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम था. इसमें मुकाबले को जीतना कितना महत्वपूर्ण था. इसकी अहमियत को क्रुणाल पांड्या ने बहुत अच्छे से समझा और अपने खेल को चोटिल होने के बाद भी जारी रखा. पांड्या ने इस जीत के लिए काफी दर्द सहा. लेकिन मुंबई पर 5 रन से जीत दर्ज करने के बाद क्रुणाल अपना सारा दर्द भूल गए और जीत का जश्न मनाने लगे.
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस एक-दूसरे बातचीत करने हुए नजर आ रहे हैं. स्टॉयनिस ने क्रुणाल से सवाल किया कि मैच की जीतने के बाद अब वह कैसा फील कर रहे हैं. इसका जबाव में क्रुणाल ने दिल को छू लेने वाली बात कह दी है. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला उनकी टीम के लिए जीतना काफी अहम था. इस जीत के बाद ही प्लेऑफ का रास्ता आसान हो गया है. इसलिए उन्होंने चोट के दर्द को सहते हुए भी खेलना और खिलाड़ियों को टिप्स देना बंद नहीं किया. इस मैच में क्रुणाल अपने अर्धशतक ने केवल एक रन से ही चूक गए थे. क्रुणाल 49 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इस मैच में क्रुणाल ने मार्कस स्टॉयनिस के साथ 59 गेंद में 89 रनों की साझेदारी पारी खेली.
क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. इस चोट के बाद क्रुणाल पांड्या को काफी दर्द हो रहा था. यहां तक वह मैदान पर लेट गए थे. तभी उनके पास गौतम गंभीर और टीम के सभी साथी पहुंचे थे. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि क्रुणाल अब नहीं खेल पाएंगे. लेकिन वह फिर से गेंदबाजी के लिए मैदान पर आ गए. उन्होंने 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. क्रुणाल ने इतना दर्द सहकर इसलिए खेला क्योंकि वह इस मैच को जीतने की अहमियत को अच्छे से समझ चुके थे.
पढ़ें- SRH Vs MI : बल्लेबाजी से रिटायर्ड हर्ट, दौड़कर पहुंचे पवेलियन, फिर पहला ओवर कराने आ गए पंड्या, कैसे?