कोलकाता : आईपीएल 2023 के दौरान खेले जाने वाले मैच नंबर 53 के दौरान आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. पंजाब किंग्स के पास अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. 10 मैचों में से पांच जीत दर्ज करने के बाद वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें स्थान पर पहुंच चुकी है. इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स की रैंकिंग सुधरेगी, लेकिन प्ले ऑफ में जाने के लिए बाकी के सारे मैच जीतने होंगे और रन रेट भी अच्छा करना होगा.
-
Insert mixtape: The #KKRvPBKS Rematch ▶️📼#SaddaPunjab #TATAIPL #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/oq90HIQPdh
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Insert mixtape: The #KKRvPBKS Rematch ▶️📼#SaddaPunjab #TATAIPL #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/oq90HIQPdh
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 8, 2023Insert mixtape: The #KKRvPBKS Rematch ▶️📼#SaddaPunjab #TATAIPL #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/oq90HIQPdh
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 8, 2023
पंजाब किंग्स का टारगेट अपने आने वाले सारे मैचों को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना है, लेकिन आज के मैच में जीत उसको टॉप की 4 टीमों में स्थान बनाने का मौका देगी. करना चाहेगी क्योंकि एक जीत उन्हें शीर्ष चार में जगह बनाने की मौका दे सकता है. दूसरी ओर अगर कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन देखा जाय तो वह चार मैचों में जीत और छह मैचों हार दर्ज करने के बाद केवल 8 अंकों बटोर पायी है. कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने सभी आगामी मैच जीतने के साथ साथ रन रेट भी सुधारना होगा.
-
Lights ✅ Camera ✅ Admin’s tweets ✅
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
You ready for tonight, fam? 😎#KKRvPBKS | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/7rVg9sG8ON
">Lights ✅ Camera ✅ Admin’s tweets ✅
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 8, 2023
You ready for tonight, fam? 😎#KKRvPBKS | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/7rVg9sG8ONLights ✅ Camera ✅ Admin’s tweets ✅
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 8, 2023
You ready for tonight, fam? 😎#KKRvPBKS | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/7rVg9sG8ON
आपको याद होगा कि कोलकाता ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घरेलू मैदान पर हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए, कोलकाता ने नितीश राणा और रिंकू सिंह के उपयोगी बल्लेबाजी योगदान की बदौलत 171 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 166 रनों पर आउट कर दिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 बार जीत दर्ज की है जबकि पंजाब किंग्स ने 11 मैच बार जीते हैं. इस तरह से देखा जाय तो ओवर ऑल रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में है, वहीं इस साल पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के नेतृत्व में अच्छा खेल दिखाया है.
इसे भी पढ़ें.. पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में शामिल करने की पैरवी