नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने ट्विटर पर अपने हेल्थ के बारे में एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी जांघ की चोट की सफल सर्जरी हुई है. वह सर्जरी के बाद काफी अच्छा फील कर रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2023 के मैच के दौरान लगी थी. इसके बाद वह आईपीएल के मैचों से अलग हो गए थे. साथ ही साथ वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. उनको कम से कम 6-8 सप्ताह तक खेल के मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है.
-
09.05.23 pic.twitter.com/r0CxIbhVfD
— K L Rahul (@klrahul) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">09.05.23 pic.twitter.com/r0CxIbhVfD
— K L Rahul (@klrahul) May 9, 202309.05.23 pic.twitter.com/r0CxIbhVfD
— K L Rahul (@klrahul) May 9, 2023
मंगलवार को केएल राहुल ने अपनी सफल सर्जरी पुष्टि की और ट्वीट करके लिखा कि सर्जरी की प्रक्रिया के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और मैदान पर जल्द वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं.
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपनी चोट पर एक अपडेट प्रदान किया, जिसमें उनकी वापसी की कोई निश्चित तारीख तो नहीं बतायी है, लेकिन सफल सर्जरी की जानकारी दी गयी है. उन्होंने साझा किया कि उन्होंने सफल सर्जरी चिकित्सा के कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है. इस दौरान राहुल ने मैदान पर लौटने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने यह बताया है कि वह ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही खेल के मैदान पर फिर से खेलने के लिए उत्सुक हैं.
इसे भी पढ़ें.. KL Rahul ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट, आईपीएल के साथ-साथ WTC फाइनल से भी हुए बाहर