बंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज जेसन रॉय के खिलाफ मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रॉय ने आउट होने के बाद गुस्से में विकेट की गिल्लियां गिरा दी थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी गलती भी मान ली.
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे बल्लेबाज जेसन रॉय ने 29 गेंदों पर शानदार 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी के दौरान जेसन ने 5 छक्के व 4 चौके लगाए थे. साथ ही पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 83 रनों की साझेदारी की थी.
आईपीएल ने एक बयान में कहा, रॉय ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है. इसके लिए जेसन रॉय के खिलाफ मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी है.
इसके पहले भी आईपीएल में कई खिलाड़ियों व टीमों पर अलग अलग मामले में जुर्माना लगाया जा चुका है. मैच में धीमें ओवर व अन्य हरकतों के लिए भी आईपीएल के आचार संहिता के उल्लंघन बन चुका है. आचार संहिता के उल्लंघन का मामला अश्विन के खिलाफ तब बन गया था, जब उन्होंने अंपायरों के गेंद बदलने के फैसले को मीडिया के सामने आलोचनात्मक तरीके से रखा था.
इसे भी पढ़ें..Ravichandran Ashwin Fined : अश्विन पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना
--आईएएनएस के इनपुट के साथ