ETV Bharat / sports

KKR अब खतरनाक टीम है, टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं : कप्तान मोर्गन - the team has nothing to lose

आईपीएल में दो बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का पहला चरण काफी खराब रहा है, जिसमें टीम ने सात में से पांच मैच गंवा दिए और टीम तालिका में सातवें स्थान पर है. इस बार कप्तान को लगता है कि अब टीम का भाग्य उसके ही हाथ में है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:04 PM IST

अबुधाबी : आईपीएल 2021 का आज से आगाज हो गया है और इन्हीं सब के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र के दूसरे चरण में खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे क्योंकि उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है.

आईपीएल में दो बार चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का पहला चरण काफी खराब रहा जिसमें टीम ने सात में से पांच मैच गंवा दिए और टीम तालिका में सातवें स्थान पर है. कप्तान को लगता है कि अब टीम का भाग्य उसके ही हाथ में है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में मोर्गन ने कहा, हमें इसे बस एक ही तरीके से देखने की जरूरत है कि यहां से अब हर चीज हमारे नियंत्रण में है, पीछे देखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा हमें नतीजे हासिल करने के लिए एक तरीका ढूंढने की जरूरत है. टीम में हर कोई और प्रशंसक जानते हैं कि इससे मैचों को देखना बहुत ही रोमांचक हो सकता है क्योंकि इससे हम बहुत खतरनाक टीम बन जायेंगे क्योंकि हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है.

मोर्गन ने साथ ही उम्मीद जतायी कि केकेआर के लिए यह ब्रेक अच्छा साबित होगा क्योंकि टीम टूर्नामेंट के पहले चरण के दौरान जूझ रही थी. मोर्गन ने कहा मैं खुश हूं कि हम वापस आईपीएल खेल रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरूआत में हम जिस स्थिति में थे और जिस तरह से नतीजे हमारे हक में नहीं जा रहे थे, उसे देखते हुए उम्मीद करते हैं कि इस ब्रेक से हमें मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये बालकनी में समय बिताया: ऋषभ पंत

मोर्गन ने कहा, अबुधाबी में हम निश्चित रूप से एकजुट हुए हैं और खिलाड़ी अच्छा करने के लिए भूखे हैं और चीजें सही करने के लिए फिट और आत्मविश्वास से भरे हैं केकेआर ने न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल किया है. कमिंस ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, टिम साउदी अच्छा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और वह लंबे समय से खेल रहा है और उसे काफी अनुभव है और वह आईपीएल में भी खेल चुका है. उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिए योगदान करेगा.

केकेआर की टीम पिछले सत्र में खराब नेट रन रेट के कारण प्ले-ऑफ स्थान से चूक गई थी लेकिन कप्तान को लगता है कि उनकी टीम को संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियां रास आयेंगी. मोर्गन ने कहा हम पिछली बार प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे, मुझे लगता है कि हम यहां अबुधाबी में घरेलू मैदान जैसा ही महसूस कर रहे हैं. यहां की परिस्थितियां हमें रास आती हैं और यहां हमारे प्रशंसक भी होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

अबुधाबी : आईपीएल 2021 का आज से आगाज हो गया है और इन्हीं सब के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र के दूसरे चरण में खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे क्योंकि उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है.

आईपीएल में दो बार चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का पहला चरण काफी खराब रहा जिसमें टीम ने सात में से पांच मैच गंवा दिए और टीम तालिका में सातवें स्थान पर है. कप्तान को लगता है कि अब टीम का भाग्य उसके ही हाथ में है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में मोर्गन ने कहा, हमें इसे बस एक ही तरीके से देखने की जरूरत है कि यहां से अब हर चीज हमारे नियंत्रण में है, पीछे देखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा हमें नतीजे हासिल करने के लिए एक तरीका ढूंढने की जरूरत है. टीम में हर कोई और प्रशंसक जानते हैं कि इससे मैचों को देखना बहुत ही रोमांचक हो सकता है क्योंकि इससे हम बहुत खतरनाक टीम बन जायेंगे क्योंकि हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है.

मोर्गन ने साथ ही उम्मीद जतायी कि केकेआर के लिए यह ब्रेक अच्छा साबित होगा क्योंकि टीम टूर्नामेंट के पहले चरण के दौरान जूझ रही थी. मोर्गन ने कहा मैं खुश हूं कि हम वापस आईपीएल खेल रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरूआत में हम जिस स्थिति में थे और जिस तरह से नतीजे हमारे हक में नहीं जा रहे थे, उसे देखते हुए उम्मीद करते हैं कि इस ब्रेक से हमें मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये बालकनी में समय बिताया: ऋषभ पंत

मोर्गन ने कहा, अबुधाबी में हम निश्चित रूप से एकजुट हुए हैं और खिलाड़ी अच्छा करने के लिए भूखे हैं और चीजें सही करने के लिए फिट और आत्मविश्वास से भरे हैं केकेआर ने न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल किया है. कमिंस ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, टिम साउदी अच्छा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और वह लंबे समय से खेल रहा है और उसे काफी अनुभव है और वह आईपीएल में भी खेल चुका है. उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिए योगदान करेगा.

केकेआर की टीम पिछले सत्र में खराब नेट रन रेट के कारण प्ले-ऑफ स्थान से चूक गई थी लेकिन कप्तान को लगता है कि उनकी टीम को संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियां रास आयेंगी. मोर्गन ने कहा हम पिछली बार प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे, मुझे लगता है कि हम यहां अबुधाबी में घरेलू मैदान जैसा ही महसूस कर रहे हैं. यहां की परिस्थितियां हमें रास आती हैं और यहां हमारे प्रशंसक भी होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.