हैदराबाद : कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने अपने भरोसेमंद लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 20वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा देकर एक बड़ा रिस्क लिया और मैच जीत गए. आखिरी ओवर में 9 रन बचाने के लिए लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और केवल 3 रन देकर मैच जिता दिया. उनके इस साहस के लिए उनको धोनी जैसा फैसला लेने वाला कप्तान कहा जा रहा है.
किसी टी20 मैच में 20वां ओवर डालना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है, जब छह गेंदों पर नौ रन की जरूरत होती है -खासतौर पर एक स्पिनर के लिए जब बारिश और ओस के कारण गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा हो.
-
Can't get over a memorable night at Uppal 💜🔥#SRHvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/z07CbeSYLq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Can't get over a memorable night at Uppal 💜🔥#SRHvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/z07CbeSYLq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 5, 2023Can't get over a memorable night at Uppal 💜🔥#SRHvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/z07CbeSYLq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 5, 2023
लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ परफेक्ट आखिरी ओवर डाला जिसमें तीन रन दिए और एक विकेट लिया. उन्होंने गुरूवार रात अपनी टीम को पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई. जिससे कोलकाता के 171/9 के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 166/8 रन ही बना सकी.
आखिरी ओवर में हैदराबाद को नौ रन की जरूरत थी. अब्दुल समद ने एक-दो सिंगल लिए और फिर बड़े शॉट के लिए गए लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्के की जरूरत थी, लेकिन चक्रवर्ती ने डॉट गेंद फेंकी और कोलकाता पांच रन से मुकाबला जीत गया.
चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट लिया. उन्हें डेथ ओवरों में उनके दो शानदार ओवरों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने कहा, "मेरी योजना थी कि बल्लेबाज स्टेडियम की बड़ी बॉउंड्री की तरफ मुझे मारने का प्रयास करें."
ऐसा महत्वपूर्ण ओवर डालते समय भी चक्रवर्ती बिलकुल शांत नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह ओवर डालते समय उनके दिल की धड़कन 200 छू रही थी. कर्नाटक के बिदार में जन्मे 31 वर्षीय स्पिनर ने कहा, "मेरी धड़कन 200 (बीट प्रति मिनट) छू रही थी लेकिन मैं उन्हें लम्बी बॉउंड्री की तरफ मारने का मौका दे रहा था. यह मेरी योजना थी."
चक्रवर्ती ने कहा कि बारिश के कारण गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कहा, "बॉल हाथ से स्लिप कर रही थी. मैं उन्हें बड़ी बॉउंड्री की तरफ मारने के लिए मौका देना चाहता था. मेरे दिमाग में केवल यही एक बात थी।. मेरे पहले ओवर में 12 रन गए थे. हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले. मैच इसी तरह चलता है."
तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले चक्रवर्ती ने कहा,'' मैंने लंबी तरफ गेंद डालने का प्रयास किया और मारक्रम ने पहले मुझ पर शॉट खेले लेकिन बाद में यह रणनीति मेरे काम आई. पिछले सीजन मैं 85 की रफ्तार के आसपास गेंद डाल रहा था लेकिन इस बार मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया."
इसे भी पढ़ें.. रवि शास्त्री ने की संजू सैमसन की कप्तानी की तारीफ, 3-3 अच्छे स्पिनरों के इस्तेमाल में माहिर
इस जीत के बाद कोलकाता के 10 मैचों से आठ अंक हो गए हैं और वह प्ले ऑफ की होड़ में शामिल हो गया है. लेकिन उसे अपने बाकी मैच भी इसी अंदाज में जीतने होंगे.
-IANS के इनपुट के साथ