नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शेष मैचों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चोटिल डेविड विली की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल किया है. केदार को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने एक करोड़ रुपए में खरीदा है. केदार ने इससे पहले साल 2016 और 2017 के सीजन में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था. आरसीबी के लिए उन्होंने कुल 17 मैच खेले, जिसमें 23.92 की औसत और 142.66 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं. वहीं, अब केदार जाधव ने आरसीबी टीम में उनकी वापसी कैसे हुई इसके बारे में खुलासा किया है. उन्होंने आरसीबी टीम के मुख्य कोच संजय बांगर के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, जाधव ने कहा कि वह कॉमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान कोच संजय बांगर का कॉल आया और मुझसे पूछा कि क्या कर रहे हो. जवाब देते हुए जाधव ने बताया कि वह कॉमेंट्री कर रहे हैं. इसके बाद संजय ने जाधव से उनके क्रिकेट प्रैक्टिस और फिटनेस के बारे में पूछा. जिस पर जाधव ने बताया कि सप्ताह में दो बार अभ्यास कर रहे हैं और नियमित तौर पर जिम कर रहे हैं. इसके बाद कोच संजय ने केदार से समय मांगा. केदार ने बताया कि वह इस किस्से के बाद उन्हें लग गया कि संजय आरसीबी के लिए खेलने के लिए बोलना चाहते हैं.
गौरतलब है कि केदार जाधव ने हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफ्री में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार मैचों में 92.50 की औसत से 555 रन बनाए. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवशीय मैच में डेब्यू करने वाले जाधव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2020 में भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. जबकि 2017 अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. केदार जाधव ने आईपीएल में कुल 93 मैच खेले हैं, जिसमें 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ेंः Kedar Jadhav In RCB : केदार जाधव ने डेविड विली को किया रिप्लेस, मैच से पहले आरसीबी में बड़ा बदलाव