नवी मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को तीन विकेट से हराया. जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का अनुभव, उनकी टीम के काम आया.
डु प्लेसी ने कहा कि, 'यह अच्छी जीत थी. छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिये लेकिन मैच इतने आखिर तक नहीं जाना चाहिये था. केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा, 'इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी. दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था लेकिन आज 120 बनाम 120. हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिये था लेकिन फिर भी, जीत तो जीत है.' साथ ही, उन्होंने कहा दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि, 'आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया. वह आखिरी पांच ओवर में इतना शांतचित्त था जैसे महेंद्र सिंह धेानी रहते हैं.'
यह भी पढ़ें-रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केकेआर को तीन विकेट से हराया
बता दें कि, मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 129 रन का लक्ष्य दिया था. आरसीबी को जीत के लिये आखिरी ओवर में 7 रन चाहिये थे जिसमें दिनेश कार्तिक ने शुरूआती दो गेंदों की मदद से टीम को जीत तक पहुंचाया. कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ा जिससे आरसीबी के फैंस खुशी से झूम उठे.
(पीटीआई-भाषा)