ETV Bharat / sports

त्रिपाठी के साथ बल्लेबाजी करना आसान हो गया था : मार्करम

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आईपीएल के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले एडेन मार्करम ने कहा कि सामने राहुल त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.

It was easier to bat with Tripathi: Markram
त्रिपाठी के साथ बल्लेबाजी करना आसान हो गया था
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 1:43 PM IST

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले एडेन मार्करम ने कहा कि सामने राहुल त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 13 गेंद और सात विकेट बाकी रहते हासिल की. त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मार्कराम ने 36 गेंद में 68 रन बनाए. मैच के बाद मार्करम ने कहा कि जब त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो काम आसान हो जाता है.

पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, मार्करम और त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी

उन्होंने कहा कि आखिर तक रूककर मैच खत्म करना अच्छा रहा. खुशी है कि टीम की जरूरत के अनुरूप खेल सका. उन्होंने कहा कि राहुल आक्रामक बल्लेबाज है और साझेदारी में ज्यादा रन उसी ने बनाए. उसके आउट होने के बाद मैंने मोर्चा संभाला. इससे पहले भी हम आखिरी ओवर में जाकर हार चुके थे तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इरादा खेल जल्दी खत्म करने का था. मार्करम ने अपना आईपीएल (IPL 2022) का दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 31 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए. त्रिपाठी के सहयोग और मार्करम द्वारा अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से टीम ने सीत विकेट से अपनी तीसरी जीत हासिल की.

मार्करम 36 गेंदों में चार छक्के और छह चौके की मदद से 68 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे और पूरन पांच रन बनाकर नाबाद रहे. टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 176 रन बना लिए. इस जीत के बाद एसआरएच ने आईपीएल में दो अंक हासिल किए हैं. गेंदबाज आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए तो वहीं, पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाया. बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए तो वहीं आंद्रे रसेल 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने सबसे अधिक तीन और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके थे.

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले एडेन मार्करम ने कहा कि सामने राहुल त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 13 गेंद और सात विकेट बाकी रहते हासिल की. त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मार्कराम ने 36 गेंद में 68 रन बनाए. मैच के बाद मार्करम ने कहा कि जब त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो काम आसान हो जाता है.

पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, मार्करम और त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी

उन्होंने कहा कि आखिर तक रूककर मैच खत्म करना अच्छा रहा. खुशी है कि टीम की जरूरत के अनुरूप खेल सका. उन्होंने कहा कि राहुल आक्रामक बल्लेबाज है और साझेदारी में ज्यादा रन उसी ने बनाए. उसके आउट होने के बाद मैंने मोर्चा संभाला. इससे पहले भी हम आखिरी ओवर में जाकर हार चुके थे तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इरादा खेल जल्दी खत्म करने का था. मार्करम ने अपना आईपीएल (IPL 2022) का दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 31 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए. त्रिपाठी के सहयोग और मार्करम द्वारा अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से टीम ने सीत विकेट से अपनी तीसरी जीत हासिल की.

मार्करम 36 गेंदों में चार छक्के और छह चौके की मदद से 68 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे और पूरन पांच रन बनाकर नाबाद रहे. टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 176 रन बना लिए. इस जीत के बाद एसआरएच ने आईपीएल में दो अंक हासिल किए हैं. गेंदबाज आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए तो वहीं, पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाया. बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए तो वहीं आंद्रे रसेल 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने सबसे अधिक तीन और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.