ETV Bharat / sports

RCB vs LSG IPL 2023 : इरफान पठान की आरसीबी को सलाह, बोले- बैटिंग लाइन अप ठीक करनी होगी

Irfan Pathan on RCB : पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आरसीबी को अपने बैटिंग लाइन अप में सुधार करने की जरूरत है. इसके बाद इस सीजन में आरसीबी और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

Royal Challengers Bangalore Team
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम
author img

By

Published : May 1, 2023, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर आरसीबी अंक तालिका में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के प्रबंधन को एक सलाह दी. उन्होंने RCB के बैटिंग लाइन अप में कमियों को ठीक करने की बात कही है. इससे टीम का प्रदर्शन और मजबूत होगा.

इनफान पठान ने कहा कि आरसीबी में खासकर भारतीय खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरूरत है. आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लखनऊ सुपर जायंट्स से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली करारी हार के बाद अब आरसीबी लखनऊ के मैदान में जीतने के इरादे से उतरेगी. लेकिन लखनऊ को उसके घरेलू मैदान में हराना आसान नहीं होगा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम केएल राहुल की टीम के खिलाफ बेंगलुरू में एक हाई स्कोर वाला मैच हार गई थी.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि आरसीबी अपने टॉप तीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है. उसके भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया है, जो कि चिंताजनक है. इसलिए टीम को अब अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने की जरूरत है. RCB का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है. कार्तिक पिछले 8 मैचों में एक बार भी साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सके. इसके लिए बैंगलोर प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी को ठीक करना होगा. फिलहाल आरसीबी और लखनऊ टीम ने अबतक 8 मैच खेले हैं. इनमें से आरसीबी ने 4 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर और लखनऊ ने 5 मुकाबले जीतकर 2 नंबर पर है.

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर आरसीबी अंक तालिका में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के प्रबंधन को एक सलाह दी. उन्होंने RCB के बैटिंग लाइन अप में कमियों को ठीक करने की बात कही है. इससे टीम का प्रदर्शन और मजबूत होगा.

इनफान पठान ने कहा कि आरसीबी में खासकर भारतीय खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरूरत है. आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लखनऊ सुपर जायंट्स से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली करारी हार के बाद अब आरसीबी लखनऊ के मैदान में जीतने के इरादे से उतरेगी. लेकिन लखनऊ को उसके घरेलू मैदान में हराना आसान नहीं होगा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम केएल राहुल की टीम के खिलाफ बेंगलुरू में एक हाई स्कोर वाला मैच हार गई थी.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि आरसीबी अपने टॉप तीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है. उसके भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया है, जो कि चिंताजनक है. इसलिए टीम को अब अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने की जरूरत है. RCB का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है. कार्तिक पिछले 8 मैचों में एक बार भी साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सके. इसके लिए बैंगलोर प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी को ठीक करना होगा. फिलहाल आरसीबी और लखनऊ टीम ने अबतक 8 मैच खेले हैं. इनमें से आरसीबी ने 4 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर और लखनऊ ने 5 मुकाबले जीतकर 2 नंबर पर है.

पढ़ें- Yashasvi Jaiswal IPL Century : यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के फैन हुए रॉबिन उथप्पा, कही ये बड़ी बात

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.