ETV Bharat / sports

IPL Bowling Records : अपनी गेंदबाजी से IPL में छा चुके हैं ये 9 गेंदबाज, इनके नाम है खास रिकॉर्ड - राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों के साथ-साथ कई गेंदबाजों ने भी अपनी छाप छोड़ी है. इन 9 गेंदबाजों के नाम अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों में ये सभी सबसे आगे हैं....

IPL Bowling Records IPL 2008 2023
IPL के टॉप गेंदबाजों में शामिल हैं दोनों दिग्गज
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 4:03 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी खूब जलवा रहा है. आईपीएल में खेले गए मैचों में कई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच का पासा पलटा है और अपनी टीम को जीत दिलाई है. अगर सभी आईपीएल खेलने वाली सभी पुरानी 8 टीमों के रिकॉर्ड को देखेंगे पता चलेगा कि 8 टीमों के लिए खेलने वाले सैकड़ों खिलाड़ियों में केवल 9 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 100 से अधिक विकेट झटके हैं. इन टीमों में दो टीम के किसी खिलाड़ी के हाथ यह सफलता नहीं लग पायी है.

इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 से लेकर 2022 तक खेल चुके गेंदबाजों के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलेगा कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीमें हैं, जिनके किसी भी खिलाड़ी ने 100 विकेट हासिल करने में सफलता नहीं पाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के 2 और मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर दिखाया है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के एक-एक गेंदबाजों के हाथ यह सफलता लग पायी है.

IPL Bowling Records IPL 2008 2023
IPL में छा चुके हैं ये 9 गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 से लेकर 2022 तक के गेंदबाजी के रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे अधिक सफल गेंदबाजों में मुंबई इंडियंस 3 गेंदबाज रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले गेंदबाजों में से लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं. इन तीनों गेंदबाजों ने मुंबई इंडियन्स के लिए 100 से अधिक विकेट झटकने में सफलता पायी है. यह इकलौती ऐसी टीम है, जिसके तीन गेंदबाजों ने 100 से अधिक विकेट हासिल करने में सफलता पाई है. लसिथ मलिंगा ने 170, जसप्रीत बुमराह ने 145 और हरभजन सिंह ने 127 विकेट झटके हैं.

IPL Bowling Records IPL 2008 2023
धोनी व जडेजा गेंदबाजी पर चर्चा करते हुए

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ड्वैन ब्रावो ने सर्वाधिक 140 विकेट झटके हैं और उनके सहयोगी रहे रविंद्र जडेजा ने 105 विकेट झटकते हुए टीम के लिए 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा ने कुल 106 विकेट हासिल किए हैं, जबकि सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 152 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 130 विकेट हासिल करने में सफलता पाई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के लिए यजुवेंद्र चहल ने 139 विकेट झटके हैं.

इस तरह से देखा जाए तो 6 टीमों के कुल 9 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक विकेट हासिल करने में सफलता पायी है. बाकी खिलाड़ी इस आंकड़े को अबकी बार छूने से कोशिश करेंगे. कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके विकेट की संख्या 95 से 100 के बीच में है, जिसको पूरा करते ही वे भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

इसे भी देखें.. IPL Records : इस मामले में सभी टीमों से आगे निकल जाते हैं KKR के बल्लेबाज

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी खूब जलवा रहा है. आईपीएल में खेले गए मैचों में कई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच का पासा पलटा है और अपनी टीम को जीत दिलाई है. अगर सभी आईपीएल खेलने वाली सभी पुरानी 8 टीमों के रिकॉर्ड को देखेंगे पता चलेगा कि 8 टीमों के लिए खेलने वाले सैकड़ों खिलाड़ियों में केवल 9 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 100 से अधिक विकेट झटके हैं. इन टीमों में दो टीम के किसी खिलाड़ी के हाथ यह सफलता नहीं लग पायी है.

इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 से लेकर 2022 तक खेल चुके गेंदबाजों के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलेगा कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीमें हैं, जिनके किसी भी खिलाड़ी ने 100 विकेट हासिल करने में सफलता नहीं पाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के 2 और मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर दिखाया है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के एक-एक गेंदबाजों के हाथ यह सफलता लग पायी है.

IPL Bowling Records IPL 2008 2023
IPL में छा चुके हैं ये 9 गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 से लेकर 2022 तक के गेंदबाजी के रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे अधिक सफल गेंदबाजों में मुंबई इंडियंस 3 गेंदबाज रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले गेंदबाजों में से लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं. इन तीनों गेंदबाजों ने मुंबई इंडियन्स के लिए 100 से अधिक विकेट झटकने में सफलता पायी है. यह इकलौती ऐसी टीम है, जिसके तीन गेंदबाजों ने 100 से अधिक विकेट हासिल करने में सफलता पाई है. लसिथ मलिंगा ने 170, जसप्रीत बुमराह ने 145 और हरभजन सिंह ने 127 विकेट झटके हैं.

IPL Bowling Records IPL 2008 2023
धोनी व जडेजा गेंदबाजी पर चर्चा करते हुए

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ड्वैन ब्रावो ने सर्वाधिक 140 विकेट झटके हैं और उनके सहयोगी रहे रविंद्र जडेजा ने 105 विकेट झटकते हुए टीम के लिए 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा ने कुल 106 विकेट हासिल किए हैं, जबकि सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 152 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 130 विकेट हासिल करने में सफलता पाई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के लिए यजुवेंद्र चहल ने 139 विकेट झटके हैं.

इस तरह से देखा जाए तो 6 टीमों के कुल 9 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक विकेट हासिल करने में सफलता पायी है. बाकी खिलाड़ी इस आंकड़े को अबकी बार छूने से कोशिश करेंगे. कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके विकेट की संख्या 95 से 100 के बीच में है, जिसको पूरा करते ही वे भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

इसे भी देखें.. IPL Records : इस मामले में सभी टीमों से आगे निकल जाते हैं KKR के बल्लेबाज

Last Updated : Mar 29, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.