ETV Bharat / sports

IPL Betting: गोवा पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 14 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 9:40 PM IST

गोवा की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते गुए पोरवोरिम से 14 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ipl betting
आईपीएल सट्टेबाजी

नई दिल्ली : गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वलसन ने बताया कि, 'सभी 14 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया और उत्तरी गोवा के पोरवोरिम से सभी को गिरफ्तार किया गया है'. वलसन ने आगे कहा, 'सभी आरोपियों को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और उनके पास से 38,000 रुपये नकद, 47 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी जब्त किए गए. साथ ही तीन नेट राउटर, तीन सेट-टॉप बॉक्स, एक राउटर मॉडम और अन्य गेमिंग इलेक्ट्रिकल उपकरण, जिनकी कीमत 25,38,000 रुपये है, भी जब्त किए गए'.

आरोपियों की पहचान छत्तीसगढ़ के रंजीत गेदाम, प्रवीण राजपूत, अंकित चौधरी, नंदा किशन, ज्योतिप्रकाश, केशम कुमार, अयाज खान, जगदीश वर्मा, कवल सिंह, पंकज चौरे, मंजीत सिंह, नीतीश पांडे, बिहार के मोहित कुमार और उत्तर प्रदेश के राजन दुबे के रूप में की गई है. सभी के खिलाफ 'गोवा, दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम' की धारा 3 और 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

आईपीएल 2023 में सट्टेबाजी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ कर 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था. वहीं उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने भी आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जो व्हाट्सएप ग्रुप और चैट के माध्यम से क्लाइंट के संपर्क में रहते थे और गाड़ी में घूम-घूम कर आईपीएल पर सट्टा लगवाते थे.

नई दिल्ली : गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वलसन ने बताया कि, 'सभी 14 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया और उत्तरी गोवा के पोरवोरिम से सभी को गिरफ्तार किया गया है'. वलसन ने आगे कहा, 'सभी आरोपियों को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और उनके पास से 38,000 रुपये नकद, 47 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी जब्त किए गए. साथ ही तीन नेट राउटर, तीन सेट-टॉप बॉक्स, एक राउटर मॉडम और अन्य गेमिंग इलेक्ट्रिकल उपकरण, जिनकी कीमत 25,38,000 रुपये है, भी जब्त किए गए'.

आरोपियों की पहचान छत्तीसगढ़ के रंजीत गेदाम, प्रवीण राजपूत, अंकित चौधरी, नंदा किशन, ज्योतिप्रकाश, केशम कुमार, अयाज खान, जगदीश वर्मा, कवल सिंह, पंकज चौरे, मंजीत सिंह, नीतीश पांडे, बिहार के मोहित कुमार और उत्तर प्रदेश के राजन दुबे के रूप में की गई है. सभी के खिलाफ 'गोवा, दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम' की धारा 3 और 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

आईपीएल 2023 में सट्टेबाजी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ कर 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था. वहीं उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने भी आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जो व्हाट्सएप ग्रुप और चैट के माध्यम से क्लाइंट के संपर्क में रहते थे और गाड़ी में घूम-घूम कर आईपीएल पर सट्टा लगवाते थे.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढे़ं- Wrestlers Protest: पहलवान बोले- बृजभूषण के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना, दिल्ली पुलिस पर नहीं है भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.