नई दिल्ली : IPL 2023 का 16वां सीजन आज शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में कुछ नये नियम बने हैं. इन नियमों के बनने से टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा. नये नियम के तहत खिलाड़ी नॉ बॉल और वाइड बॉल के लिए भी डीआरएस ले सकेंगे. ऑन फील्ड अंपायर की पैन्नी नजरों से वाइड और नॉ बॉल बचना मुश्किल होता है. फिर भी कई बार ऐसा देखा गया कि अंपायर से चूक हो जाती है. जिसको लेकर खिलाड़ी तैश में आ जाते हैं.
विकेटकीपर पर रहेगी नजर
मैच के दौरान देखा गया है कि कई बार विकेटकीपर बल्लेबाजों को डिस्टर्ब करने के लिए अजीब हरकते करते हैं. इसके लिए भी अब नया नियम बनाया गया है. विकेटकीपरों पर भी इस बार नजर रहेगी. स्टंप के पीछे अगर कोई विकेटकीपर 'अनुचित हरकत' करते मिला तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. बल्लेबाज के गेंद को हिट करने से पहले विकेटकीपर अगर शफल करता है तो इसे 'अनुचित हरकत' माना जाएगा.
स्लो ओवर करने पर लगेगी पेनल्टी :
टी20 मैचों के दौरान मुकाबले काफी रोमांचक हो जात हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को निर्णय लेने में ज्यादा समय लग जाता है. इससे मैच समय पर खत्म नहीं होता. प्रत्येक टीम को अपने 20 ओवर 90 मिनट में पूरे करने होते हैं. इस सीजन में 90 मिनट के बाद जो भी ओवर होगा उसमें एक अतिरिक्त खिलाड़ी 30 गज के दायर में रखना होगा.
कप्तान टॉस के बाद भी प्लेइंग 11 की घोषणा कर सकेंगे. टीम में 11 खिलाड़ियों के अलावा 5-5 सब्स्टिट्यूट होंगे. इनमें से एक खिलाड़ी को मैच के दौरान कभी भी मैदान पर उतारा जा सकता है. इस इम्पैक्ट प्लेयर नियम कहते हैं.
इसे भी पढ़ें- MS Dhoni Injury Update : माही खेलेंगे पहला मैच, सीएसके सीईओ ने किया कन्फर्म