नई दिल्ली : इंडियंस प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च ( शुक्रवार ) से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में अर्जुन तेंदुलकर भी मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं. अर्जुन पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में हैं. 23 साल के अर्जुन बाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम फास्ट गेंदबाज हैं. अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 दिसंबर 2022 को डेब्यू किया था.
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
अर्जुन ( Arjun Tendulkar ) ऑलराउंडर हैं. वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं. अर्जुन का अभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक साल भी नहीं हुआ. उसने सात फर्स्ट क्लास मैच में 12 विकेट लिये हैं. अर्जुन ने 223 रन भी बनाए हैं और उसका हाईएस्ट स्कोर 120 है. वहीं लिस्ट ए में अर्जुन के नाम आठ विकेट हैं. उसने अभी तक केवल 25 रन बनाए हैं. टी20 में अर्जुन ने नौ मैच खेले हैं जिनमें 12 विकेट चटकाए हैं. अर्जुन ने 20 रन भी बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन के टीम में खेलने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य कोच मार्क बाउचर ने अर्जुन की गेंदबाजी की तारीफ की. बाउचर ने कहा कि अर्जुन ने पिछले छह महीने से बेहतरीन गेंदबाजी की है. वो नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं. अगर वो आईपीएल के लिये तैयार होंगे तो उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोचा जाएगा. मार्क ने आईपीएल के कुछ मैचों में रोहित शर्मा को आराम देने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. कोच ने कहा कि आराम करने का फैसला रोहित खुद लेंगे.
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma IPL 2023 : रोहित शर्मा ने बताया कौनसा खिलाड़ी लेगा बुमराह की जगह !