मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 21वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम तीन में से एक मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलती है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है, मुकाबला रात में खेला जा रहा है. इस वजह से ओस यहां अहम भूमिका निभाएगी. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.
-
A look at the Playing XI for #SRHvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/phXicAbLCE #SRHvGT #TATAIPL https://t.co/OMBk7vI7JB pic.twitter.com/SaDZiw3XFp
">A look at the Playing XI for #SRHvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2022
Live - https://t.co/phXicAbLCE #SRHvGT #TATAIPL https://t.co/OMBk7vI7JB pic.twitter.com/SaDZiw3XFpA look at the Playing XI for #SRHvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2022
Live - https://t.co/phXicAbLCE #SRHvGT #TATAIPL https://t.co/OMBk7vI7JB pic.twitter.com/SaDZiw3XFp
केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार दो हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद ऑरेंज आर्मी ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया. गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में साईं सुदर्शन और दर्शन नालकांडे को डेब्यू करने का मौका दिया. दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया, पंजाब के खिलाफ राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छ्क्का जड़कर जीत दिलाई थी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक और टी नटराजन.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11
मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, दर्शन नलकंडे, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन.