मुंबई: आईपीएल 2022 में आज केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. लखनऊ ने जहां अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में उसे जीत और एक मैच में हार मिली है. वहीं हैदराबाद ने एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार लखनऊ और हैदराबाद की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी की पिच संतुलित है. पिछले 10 मैचों में इस वेन्यू पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है. इस मैदान पर तेज गेंदबाज काफी सफल रहते हैं. देखना होगा कि हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल 2022 में ताजा पिचें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को चमकने का उचित मौका दे रही हैं. आईपीएल 2022 में यहां खेले गए दोनों मैच लो स्कोरिंग रहे हैं.
-
A look at the Playing XI for #SRHvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/89IMzVls6f #SRHvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/rmZI4Tpxfa
">A look at the Playing XI for #SRHvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2022
Live - https://t.co/89IMzVls6f #SRHvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/rmZI4TpxfaA look at the Playing XI for #SRHvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2022
Live - https://t.co/89IMzVls6f #SRHvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/rmZI4Tpxfa
पहली पारी का औसत कुल 157 है जबकि दूसरी पारी के लिए 147 है. ओस यहां एक बड़ा फैक्टर होगी. सुपर जायंट्स 2 मैचों से 2 अंक लेकर पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है. वहीं, दूसरी ओर केन विलियमसन की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने एक मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे हार नसीम हुई है. हैदराबाद टीम 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.