मुंबई: मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' की तरह है. फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी यदि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. इस समय सिर्फ गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के ही 16 या इससे अधिक अंक हैं. बैंगलोर के जीतने से पंजाब 16 अंक की रेस से बाहर हो जाएगी. इससे उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
बैंगलोर और पंजाब की इस सीजन में दूसरी बार टक्कर हो रही है. दोनों टीमों की जब 27 मार्च को भिड़ंत हुई थी, तब पीबीकेएस ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाई थी. बैंगलोर ने 2 विकेट गंवाकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पंजाब ने पांच विकेट खोकर 19 ओवर में 208 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी.
-
🚨 Team News 🚨@RCBTweets remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1⃣ change for @PunjabKingsIPL as Harpreet Brar is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/jJzEACTIT1 #TATAIPL | #RCBvPBKS
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/8g80LI9kOr
">🚨 Team News 🚨@RCBTweets remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
1⃣ change for @PunjabKingsIPL as Harpreet Brar is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/jJzEACTIT1 #TATAIPL | #RCBvPBKS
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/8g80LI9kOr🚨 Team News 🚨@RCBTweets remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
1⃣ change for @PunjabKingsIPL as Harpreet Brar is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/jJzEACTIT1 #TATAIPL | #RCBvPBKS
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/8g80LI9kOr
पंजाब के लिए डुप्लेसी (88), विराट कोहली (41) और दिनेश कार्तिक का बल्ला बोला था. वहीं, पंजाब की ओर से शिखर धवन (43), भानुका राजपक्षे (43), ओडीन स्मिथ (नाबाद 25) और शाहरुख खान (नाबाद 24) ने अहम पारियां खेली थीं.
बैंगलोर और पंजाब ने आईपीएल में आपस में कुल 29 मैच खेले हैं. इस दौरान पंजाब की टीम का पलड़ा भारी रहा है. पीबीकेएस ने 16 और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है. दोनों के दरम्यान पिछले पांच मैचों की बात करें तो बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है.
बता दें, आरसीबी के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के बाद 14 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. बैंगलोर अब पंजाब पर जीत से प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, पंजाब 11 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद सातवें स्थान पर है, उसके 10 अंक हैं.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.