ETV Bharat / sports

IPL 2022, LSG vs GT: गुजरात ने लखनऊ को दिया 145 रन का लक्ष्य, शुभमन 63 रन बनाकर नाबाद - ipl Score

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 57वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बनाए. वहीं, लखनऊ को 145 रन का टारगेट मिला.

LSG vs GT Live  Lucknow Super Giants  Gujarat Titans  लखनऊ सुपर जायंट्स  गुजरात टाइटंस  खेल समाचार  आईपीएल 2022  Sports news  ipl 2022  ipl Score  ipl today Match
LSG vs GT Live
author img

By

Published : May 10, 2022, 9:19 PM IST

मुंबई: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा. पुणे के एमसीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने चार विकेट खोकर 144 रन बनाए. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहे. लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक दो विकेट झटके.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने निराशाजनक आगाज किया और 8 के कुल स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों में महज 5 रन रन जोड़कर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने एक चौका लगाया. साहा को तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया.

गुजरात को दूसरा झटका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मैथ्यू वेड के रूप में लगा. कई मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए वेड का बल्ला नहीं चला. वह 7 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 10 रन ही बना सके. उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना जाल में फंसाया. वेड ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद पर लैप शॉट मारने के चक्कर में थे मगर अतिरिक्त उछाल से चूक गए. उन्होंने जैसे ही बल्ला घुमाया तो गेंद हल्का सा किनाकर लेकर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के दस्तानों में समा गई. उनका विकेट 24 के कुल स्कोर पर गिरा.

वहीं, लखनऊ को तीसरी सफलता कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में मिली. पांड्या एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 13 गेंदों में 11 रन बना सके. उन्होंने इस दौरान कोई चौका भी नहीं लगाया. पांड्या का 10वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश ने शिकार किया. वह 51 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की.

गुजरात का चौथा विकेट डेविड मिलर के तौर पर गिरा. हार्दिक के जाने के बाद बल्लेबाजी के आए मिलर अपने रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने धीमी गति से रन जुटाए. मिलर ने 24 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली. उन्हें जेसन होल्डर ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की. उनका विकेट 103 के कुल स्कोर पर गिरा.

मुंबई: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा. पुणे के एमसीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने चार विकेट खोकर 144 रन बनाए. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहे. लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक दो विकेट झटके.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने निराशाजनक आगाज किया और 8 के कुल स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों में महज 5 रन रन जोड़कर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने एक चौका लगाया. साहा को तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया.

गुजरात को दूसरा झटका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मैथ्यू वेड के रूप में लगा. कई मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए वेड का बल्ला नहीं चला. वह 7 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 10 रन ही बना सके. उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना जाल में फंसाया. वेड ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद पर लैप शॉट मारने के चक्कर में थे मगर अतिरिक्त उछाल से चूक गए. उन्होंने जैसे ही बल्ला घुमाया तो गेंद हल्का सा किनाकर लेकर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के दस्तानों में समा गई. उनका विकेट 24 के कुल स्कोर पर गिरा.

वहीं, लखनऊ को तीसरी सफलता कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में मिली. पांड्या एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 13 गेंदों में 11 रन बना सके. उन्होंने इस दौरान कोई चौका भी नहीं लगाया. पांड्या का 10वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश ने शिकार किया. वह 51 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की.

गुजरात का चौथा विकेट डेविड मिलर के तौर पर गिरा. हार्दिक के जाने के बाद बल्लेबाजी के आए मिलर अपने रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने धीमी गति से रन जुटाए. मिलर ने 24 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली. उन्हें जेसन होल्डर ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की. उनका विकेट 103 के कुल स्कोर पर गिरा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.