मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 47वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है. कोलकाता ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाज का न्यौता दिया है.
बता दें कि दोनों टीमें अपना 10वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. केकेकआर की कमान धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास है, जबकि आरआर की बागडोर विकेटकीपर बल्लेबजा संजू सैमसन ने संभाल रखी है. कोलकाता ने शुरुआत में चार में से तीन मैच जीतकर अच्छा दमखम दिखाया था. लेकिन उसके बाद केकेआर पटरी से उतर गए. श्रेयस ब्रिगेड को पिछले पांच मैचों में लगातार हार का मुंह देखने पड़ा है.
-
A look at the Playing XI for #KKRvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL https://t.co/W2xIri92oJ pic.twitter.com/tXxxjfoOBR
">A look at the Playing XI for #KKRvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
Live - https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL https://t.co/W2xIri92oJ pic.twitter.com/tXxxjfoOBRA look at the Playing XI for #KKRvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
Live - https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL https://t.co/W2xIri92oJ pic.twitter.com/tXxxjfoOBR
कोलकाता 9 मैचों 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान ने 9 मैचों में 6 बार जीत दर्ज की है और 3 मर्तबा हार का स्वाद चखा है. सैमसन सेना 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पर है. राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में आरआर जीत की फिराक में होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में 46 मैचों के बाद जानिए अंक तालिका का हाल
केकेआर और आरआर का आईपीएल में अब तक 25 मर्तबा आमना-सामना हुआ है, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली है. कोलकाता ने 13 तो राजस्थान ने 12 मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो केकेआर ने तीन और आरआर को दो बार जीत नसीब हुई है.
गौरतलब है कि कोलकाता और राजस्थान मौजूदा सीजन में दूसरी बार टकरा रही हैं. इससे पहले दोनों की जब टक्कर हुई थी, तब राजस्थान ने करीबी मुकाबले में कोलकाता को 7 रन से मात दी थी. अब केकआर की नजर अपना हिसाब चुकता करने पर होगी.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत, नितिश राणा, अंकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी और शिवम मावी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा.