ETV Bharat / sports

IPL 2022, RR vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी राजस्थान - आईपीएल लाइव स्कोर

IPL 2022 के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals  IPL 2022  RR vs DC Live Score  ipl today Match  Sports News  Cricket News  ipl toss News  राजस्थान रॉयल्स  दिल्ली कैपिटल्स  आईपीएल 2022  खेल समाचार  आईपीएल लाइव स्कोर  आईपीएल टॉस
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, 58th Match
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:02 PM IST

Updated : May 11, 2022, 7:11 PM IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 58वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान और दिल्ली आईपीएल 2022 में दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले जब दोनों की भिड़ंत हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन से हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम पांचवें नंबर पर है. रॉयल्‍स ने 11 में से सात मैच जीते हैं, जबकि दिल्‍ली ने 11 में से पांच मैच जीते हैं. ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष सभी तीनों मुकाबले जीतना होंगे. वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतना हैं.

बता दें, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हराया था और वो दिल्‍ली के खिलाफ इसी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, दिल्‍ली को अपने पिछले मैच में सीएसके के हाथों 91 रन की विशाल शिकस्‍त सहनी पड़ी थी. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. रॉयल्‍स और दिल्‍ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं. राजस्‍थान ने 13 जबकि दिल्‍ली ने 12 में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों पर गौर करें तो यहां रॉयल्‍स ने दिल्‍ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik: प्यार और दोस्ती में मिला था धोखा, लेकिन इश्क ने फिर संवार दिया

बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी पिच

जैसे-जैसे लीग के मैच होते जा रहे हैं, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जा रही है. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां कोलकाता के खिलाफ मुंबई की टीम 166 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. दिल्ली कैपिटल्स उससे पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 117 रन पर ही सिमट गई थी.

पिछले मुकाबले में हुआ था जमकर विवाद

राजस्थान और दिल्ली के बीच 22 अप्रैल को हुए मुकाबले में जमकर विवाद हुआ था. दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रन बनाने थे. रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंद पर छक्के जड़ दिए थे. तीसरे गेंद को नो-बॉल देने के लिए दिल्ली के डग-आउट से अपील हुई. टीम के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे मैदान पर भी आ गए, लेकिन नो-बॉल नहीं दिया गया. इसके बाद आमरे पर एक मैच का बैन भी लगा था.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्टजे.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 58वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान और दिल्ली आईपीएल 2022 में दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले जब दोनों की भिड़ंत हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन से हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम पांचवें नंबर पर है. रॉयल्‍स ने 11 में से सात मैच जीते हैं, जबकि दिल्‍ली ने 11 में से पांच मैच जीते हैं. ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष सभी तीनों मुकाबले जीतना होंगे. वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतना हैं.

बता दें, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हराया था और वो दिल्‍ली के खिलाफ इसी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, दिल्‍ली को अपने पिछले मैच में सीएसके के हाथों 91 रन की विशाल शिकस्‍त सहनी पड़ी थी. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. रॉयल्‍स और दिल्‍ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं. राजस्‍थान ने 13 जबकि दिल्‍ली ने 12 में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों पर गौर करें तो यहां रॉयल्‍स ने दिल्‍ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik: प्यार और दोस्ती में मिला था धोखा, लेकिन इश्क ने फिर संवार दिया

बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी पिच

जैसे-जैसे लीग के मैच होते जा रहे हैं, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जा रही है. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां कोलकाता के खिलाफ मुंबई की टीम 166 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. दिल्ली कैपिटल्स उससे पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 117 रन पर ही सिमट गई थी.

पिछले मुकाबले में हुआ था जमकर विवाद

राजस्थान और दिल्ली के बीच 22 अप्रैल को हुए मुकाबले में जमकर विवाद हुआ था. दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रन बनाने थे. रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंद पर छक्के जड़ दिए थे. तीसरे गेंद को नो-बॉल देने के लिए दिल्ली के डग-आउट से अपील हुई. टीम के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे मैदान पर भी आ गए, लेकिन नो-बॉल नहीं दिया गया. इसके बाद आमरे पर एक मैच का बैन भी लगा था.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्टजे.

Last Updated : May 11, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.