शारजाह: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखा और खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी.
बता दें, रिद्धामान साहा हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 44 (46) रन बनाए. ड्वेन ब्रावो और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. ब्रावो ने 17 रन देकर दो और हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं जडेजा और ठाकुर के हाथ एक-एक सफलता लगी.
-
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3⃣ wickets for Josh Hazlewood
2⃣ wickets for @DJBravo47
4⃣4⃣ for @Wriddhipops
The @ChennaiIPL chase will begin shortly. #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/Y5Cuks24SU
">INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
3⃣ wickets for Josh Hazlewood
2⃣ wickets for @DJBravo47
4⃣4⃣ for @Wriddhipops
The @ChennaiIPL chase will begin shortly. #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/Y5Cuks24SUINNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
3⃣ wickets for Josh Hazlewood
2⃣ wickets for @DJBravo47
4⃣4⃣ for @Wriddhipops
The @ChennaiIPL chase will begin shortly. #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/Y5Cuks24SU
आईपीएल में आज अंक तालिका में नंबर एक पायदान पर काबिज एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और आखिरी पायदान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हो रही है. हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अब उसकी नजर दूसरी टीमों के समीकरण बिगाड़ने पर लगी हुई हैं. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर इस बात की झलक हैदराबाद की टीम दिखा चुकी है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड, भारत के एक विकेट पर 132 रन
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने राशिद खान बीट हुए और चेन्नई ने डीआरएस का इस्तेमाल किया. हालांकि तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर का नॉटआउट का फैसला बरकरार रखा. इसी के साथ हैदराबाद की पारी 134/7 पर रुकी.
19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जेसन होल्डर को आउट किया. ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर ने फुल लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के नीचे लगने की वजह से बाउंड्री पार नहीं कर पाई और दीपक चाहर ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा.