अहमदाबाद: आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली सात विकेट की हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि टीम अगर को लीग में आगे बढ़ना है, तो बड़े नामों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताऊ पारी के दम पर गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात को विकेट से हरा दिया.
IPL के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं: डिकॉक
मोर्गन ने मैच के बाद कहा, "यह निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है. हमने बैटिंग में धीमी शुरुआत की और बॉलिंग भी बहुत साधारण रही. कुल मिलाकर यह टीम का निराशाजनक प्रदर्शन था. अगर हमें आगे टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो बड़े नामो को अच्छा करना होगा."
-
It's as important to stick together in bad times as it is in good ones.#KKR #IPL2021 pic.twitter.com/PRIFT1t43W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's as important to stick together in bad times as it is in good ones.#KKR #IPL2021 pic.twitter.com/PRIFT1t43W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2021It's as important to stick together in bad times as it is in good ones.#KKR #IPL2021 pic.twitter.com/PRIFT1t43W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2021
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
उन्होंने कहा, "किसी भी मैच में हमारी बॉलिंग और बैटिंग एक साथ नहीं चली है. मावी ने पिछले मैच में लगातार चार ओवर किए थे, लेकिन इस मैच में जो हुआ, वह आप जानते ही हैं. पैट कमिंस पिछले साल हमारे लिए नई गेंद के गेंदबाज थे लेकिन इस बार वह हमारे डेथ गेंदबाज हैं. हालांकि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और लड़के अपनी गलतियों से सीखना चाह रहे हैं."
दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 10-10 अंक ही है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है और बेंगलोर तीसरे नंबर पर है.
IPL-14 : पंजाब किंग्स के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोकने की चुनौती
वहीं, कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.