ETV Bharat / sports

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के लिए विराट कोहली ने कहा, ''उनके आने से टीम को मजबूती मिली है और वह हमारे डेथ ओवर बॉलर होने वाले हैं.''

Virat Kohli and Harshal Patel
Virat Kohli and Harshal Patel
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:43 AM IST

हैदराबाद: शुक्रवार को आईपीएल-14 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसे आरसीबी ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे.

विराट कोहली ने मुकाबले के बाद कहा, ''पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था. अपनी टीम का आकलन करने के लिए मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है. हर किसी ने अपना योगदान दिया. हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे.''

उन्होंने कहा, ''पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी. इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी. यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो.''

मैच में आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की भी विराट कोहली ने काफी तारीफ की और कहा, "हर्षल पटेल ने अपनी भूमिका को बेहद बेहतरीन ढ़ंग से निभाया है. हर्षल हमारे डेथ ओवर बॉलर होने वाले हैं. उनके आने से टीम को जो मजबूती मिली है उससे हमारी टीम को बेहद मजबूती हुई है."

IPL 2021: चेन्नई और दिल्ली के मुकाबले में 'चेले' पंत और गुरू 'धोनी' के बीच होगी टक्कर

बता दें कि, पटेल में मुंबई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. आईपीएल में पिछले साल वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे और इस साल फरवरी में होने वाले ऑक्शन से ठीक पहले आरसीबी ने उन्हें दिल्ली के साथ ट्रेड किया था.

हैदराबाद: शुक्रवार को आईपीएल-14 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसे आरसीबी ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे.

विराट कोहली ने मुकाबले के बाद कहा, ''पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था. अपनी टीम का आकलन करने के लिए मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है. हर किसी ने अपना योगदान दिया. हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे.''

उन्होंने कहा, ''पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी. इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी. यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो.''

मैच में आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की भी विराट कोहली ने काफी तारीफ की और कहा, "हर्षल पटेल ने अपनी भूमिका को बेहद बेहतरीन ढ़ंग से निभाया है. हर्षल हमारे डेथ ओवर बॉलर होने वाले हैं. उनके आने से टीम को जो मजबूती मिली है उससे हमारी टीम को बेहद मजबूती हुई है."

IPL 2021: चेन्नई और दिल्ली के मुकाबले में 'चेले' पंत और गुरू 'धोनी' के बीच होगी टक्कर

बता दें कि, पटेल में मुंबई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. आईपीएल में पिछले साल वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे और इस साल फरवरी में होने वाले ऑक्शन से ठीक पहले आरसीबी ने उन्हें दिल्ली के साथ ट्रेड किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.