ETV Bharat / sports

Hardik Pandya : मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को लगाया गले, गेंदबाजों को भी सराहा - शुभमन गिल

Gujarat Titans Qualified In Playoffs 2023 : आईपीएल 2023 के इस सीजन में गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की जीत के बाद गेंदबाजों को खूब सराहा है.

Gujarat Titans
गुजरात टाइटन्स
author img

By

Published : May 16, 2023, 2:17 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराने के साथ ही IPL 2023 के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. इस मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को गले लगाया. इसके अलावा गुजरात के गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से हार्दिक का दिल जीत लिया. इसके चलते हार्दिक पांड्या ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गेंदबाज उनके दिल के बहुत करीब हैं.

मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 62 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया. उन्होंने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 गेंद पर 101 रन बनाए. उनको 36 गेंद पर 47 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन का अच्छा साथ मिला. टीम ने 9 विकेट पर 188 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए.

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 21 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने हैदराबाद सनराइजर्स के टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी. इसके बाद फिर मोहित शर्मा ने 24 रन देकर चार विकेट लिए और मध्य क्रम को तहस नहस कर दिया. हैदराबाद की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 154 पर ही रह गई, जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद पर 64 रन बनाए. इस तरह गुजरात प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को अभी भी एक गेम खेलना है, लेकिन 13 मैचों में 9 जीत के साथ उसने पहले ही शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है. पांड्या ने मैच के बाद कहा खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है. लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई. खिलाड़ियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना मनोबल बनाए रखा. हम सही मायने में प्लेऑफ के हकदार हैं.

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराने के साथ ही IPL 2023 के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. इस मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को गले लगाया. इसके अलावा गुजरात के गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से हार्दिक का दिल जीत लिया. इसके चलते हार्दिक पांड्या ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गेंदबाज उनके दिल के बहुत करीब हैं.

मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 62 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया. उन्होंने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 गेंद पर 101 रन बनाए. उनको 36 गेंद पर 47 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन का अच्छा साथ मिला. टीम ने 9 विकेट पर 188 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए.

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 21 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने हैदराबाद सनराइजर्स के टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी. इसके बाद फिर मोहित शर्मा ने 24 रन देकर चार विकेट लिए और मध्य क्रम को तहस नहस कर दिया. हैदराबाद की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 154 पर ही रह गई, जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद पर 64 रन बनाए. इस तरह गुजरात प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को अभी भी एक गेम खेलना है, लेकिन 13 मैचों में 9 जीत के साथ उसने पहले ही शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है. पांड्या ने मैच के बाद कहा खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है. लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई. खिलाड़ियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना मनोबल बनाए रखा. हम सही मायने में प्लेऑफ के हकदार हैं.

पढ़ें- Virat Kohli : मोहम्मद सिराज के न्यू होम में लगा खिलाड़ियों का मेला, कोहली ने दी बधाई

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.