ETV Bharat / sports

WPL 2023: बेथ मूनी गुजरात जायंट्स की कप्तान, स्नेह राणा होंगी उप-कप्तान

4 मार्च से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग के पहले दिन ही मुकाबला होगा. खास बात ये है कि गुजरात जायंटस की टीम मैनेजमेंट ने 4 दिन अपने टीम का कप्तान और उप कप्तान के नाम की घोषणा की है.

Captain Beth Mooney and Vice Captain Sneh Rana
कप्तान बेथ मूनी और उप कप्तान स्नेह राणा
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्लीः अडाणी समूह के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को कप्तान और भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया. खेल में सबसे प्रभावशाली विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले मूनी और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 2018, 2020 और 2023 में महिला टी20 विश्व कप के साथ-साथ 2022 में महिला वनडे विश्व कप और स्वर्ण पदक बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल के दौरान जीता है.

  • 🚨 Breaking News 🚨

    Get ready to ROAR with excitement as our fierce lioness Beth Mooney leads the #Giants in the first-ever @wplt20!

    Joining her as our vice-captain is the incredible all-rounder @SnehRana15. Together, they'll take on the best in the world! 💪🔥

    [1/2] pic.twitter.com/u027w8mawq

    — Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेथ मूनी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की सबसे विश्वसनीय सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में अब तक 83 से अधिक मैच खेले हैं जिसमें 2,350 रन बनाए हैं. इसमें महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में नाबाद 74 रन भी शामिल हैं. इसके साथ ही उन्हें इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया. फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में अडाणी गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि मैं 2023 में ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में अडाणी गुजरात जाइंट्स का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं.

उन्होंने कहा कि उप कप्तान के रूप में स्नेह राणा को पसंद करना बिल्कुल शानदार है. मिताली राज, राचेल हेन्स और नूशिन अल खदीर टीम के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. दूसरी ओर उप-कप्तान स्नेह राणा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक हैं और राष्ट्रीय टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. ऑफ स्पिनर स्नेह राणा जब भी मैदान पर होती है तो महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए जानी जाती हैं. वहीं, मुख्य कोच राचेल हेन्स ने कहा कि हमारे कप्तान के रूप में बेथ मूनी और उप-कप्तान के रूप में स्नेह राणा को पसंद करना बहुत अच्छा है.

गुजरात जायंट्स स्क्वाड
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.

(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः WPL 2023: 4 मार्च से शुरू होने जा रहे WPL के लिए पांचों टीमें तैयार, जानिए टीमों की ताकत और कमजोरी

नई दिल्लीः अडाणी समूह के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को कप्तान और भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया. खेल में सबसे प्रभावशाली विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले मूनी और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 2018, 2020 और 2023 में महिला टी20 विश्व कप के साथ-साथ 2022 में महिला वनडे विश्व कप और स्वर्ण पदक बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल के दौरान जीता है.

  • 🚨 Breaking News 🚨

    Get ready to ROAR with excitement as our fierce lioness Beth Mooney leads the #Giants in the first-ever @wplt20!

    Joining her as our vice-captain is the incredible all-rounder @SnehRana15. Together, they'll take on the best in the world! 💪🔥

    [1/2] pic.twitter.com/u027w8mawq

    — Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेथ मूनी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की सबसे विश्वसनीय सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में अब तक 83 से अधिक मैच खेले हैं जिसमें 2,350 रन बनाए हैं. इसमें महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में नाबाद 74 रन भी शामिल हैं. इसके साथ ही उन्हें इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया. फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में अडाणी गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि मैं 2023 में ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में अडाणी गुजरात जाइंट्स का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं.

उन्होंने कहा कि उप कप्तान के रूप में स्नेह राणा को पसंद करना बिल्कुल शानदार है. मिताली राज, राचेल हेन्स और नूशिन अल खदीर टीम के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. दूसरी ओर उप-कप्तान स्नेह राणा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक हैं और राष्ट्रीय टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. ऑफ स्पिनर स्नेह राणा जब भी मैदान पर होती है तो महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए जानी जाती हैं. वहीं, मुख्य कोच राचेल हेन्स ने कहा कि हमारे कप्तान के रूप में बेथ मूनी और उप-कप्तान के रूप में स्नेह राणा को पसंद करना बहुत अच्छा है.

गुजरात जायंट्स स्क्वाड
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.

(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः WPL 2023: 4 मार्च से शुरू होने जा रहे WPL के लिए पांचों टीमें तैयार, जानिए टीमों की ताकत और कमजोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.