ETV Bharat / sports

Virat Kohli Reaction After Fight : गौतम गंभीर से तकरार के बाद कोहली का क्रिप्टिक पोस्ट, इशारों में कह दी बड़ी बात - Virat Kohli post

Virat Kohli Cryptic Post : विराट कोहली ने गौतम गंभीर से झगड़े के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इसके द्वारा कोहली ने इशारों में कई लोगों पर तंज कसा है. आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के बाद कोहली और गंभीर में विवाद हो गया था.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By

Published : May 2, 2023, 12:58 PM IST

Updated : May 2, 2023, 1:13 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के 43वें मैच के बाद विराट कोहली फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. इस मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 18 रन से जीत दर्ज की थी. मैच जीतने के चलते किंग कोहली चर्चा में नहीं आए हैं. इसकी वजह कुछ और ही है. मुकाबले के बाद कोहली और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जबरदस्त कहासुनी हुई. उसके बाद कोहली को गुस्सा आ गया और फिर बबाल हो गया. अब इस विवाद के बाद कोहली ने इशारों में कई लोगों पर निशान साधा है.

सोमवार 1 मई को इकाना मैदान में मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस कहासुनी के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कोहली ने पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस को कोट किया है, जिन्होंने 161 से 180 ईस्वी तक शासन किया था. वो एक फिलॉसफर भी थे. इस स्टोरी के माध्यम से पूर्व कप्तान कोहली ने एक मैसेज दिया है. जिसमें लिखा है कि 'हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, फैक्ट नहीं, हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक संदर्भ में होता है, यह जरूरी नहीं कि सच हो'.

Virat Kohli Cryptic Post
विराट कोहली क्रिप्टिक पोस्ट

विराट कोहली को क्यों आया गुस्सा
इंटरनेट पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोहली गंभीर से बहस करते नजह आ रहे हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर कोहली की बातों पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि लखनऊ और आरसीबी टीम के साथियों को बीच-बचाव करने आना पड़ा. इससे पहले भी खेल के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली की लखनऊ फ्रैंचाइजी के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ कहासुनी हुई थी.

पढ़ें- Fight Between Gambhir Kohli : एक बार फिर आपे से बाहर आये गंभीर और कोहली, दोनों के बीच गरमा-गर्मी

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के 43वें मैच के बाद विराट कोहली फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. इस मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 18 रन से जीत दर्ज की थी. मैच जीतने के चलते किंग कोहली चर्चा में नहीं आए हैं. इसकी वजह कुछ और ही है. मुकाबले के बाद कोहली और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जबरदस्त कहासुनी हुई. उसके बाद कोहली को गुस्सा आ गया और फिर बबाल हो गया. अब इस विवाद के बाद कोहली ने इशारों में कई लोगों पर निशान साधा है.

सोमवार 1 मई को इकाना मैदान में मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस कहासुनी के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कोहली ने पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस को कोट किया है, जिन्होंने 161 से 180 ईस्वी तक शासन किया था. वो एक फिलॉसफर भी थे. इस स्टोरी के माध्यम से पूर्व कप्तान कोहली ने एक मैसेज दिया है. जिसमें लिखा है कि 'हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, फैक्ट नहीं, हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक संदर्भ में होता है, यह जरूरी नहीं कि सच हो'.

Virat Kohli Cryptic Post
विराट कोहली क्रिप्टिक पोस्ट

विराट कोहली को क्यों आया गुस्सा
इंटरनेट पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोहली गंभीर से बहस करते नजह आ रहे हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर कोहली की बातों पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि लखनऊ और आरसीबी टीम के साथियों को बीच-बचाव करने आना पड़ा. इससे पहले भी खेल के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली की लखनऊ फ्रैंचाइजी के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ कहासुनी हुई थी.

पढ़ें- Fight Between Gambhir Kohli : एक बार फिर आपे से बाहर आये गंभीर और कोहली, दोनों के बीच गरमा-गर्मी

(आईएएनएस)

Last Updated : May 2, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.