ETV Bharat / sports

Brett Lee praised Sandeep Sharma : राजस्थान की जीत में चमके संदीप शर्मा, ब्रेट ली ने खूब सराहा - आईपीएल 2023

Sandeep Sharma In IPL 2023 : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा की गेंदबाजी की तारीफ की है. एमएस धोनी को बड़ा शॉट्स खेलने से रोकना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन संदीप शर्मा ने ऐसा किया. धोनी का एक हिट मैच को अपने पाले में ले लेता.

Sandeep Sharma
संदीप शर्मा
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की बॉलिंग के फैन हो गए हैं. ब्रेट ली ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा शॉट खेलने से दूर रखने के लिए संदीप शर्मा की सराहना की है. आईपीएल के 17वें मैच में संदीप शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की लास्ट तीन गेंदों पर केवल 1-1 रन दिया. इस मैच में धोनी अगर लास्ट बॉल पर हिट करते तो मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ चला जाता. लेकिन संदीप शर्मा ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. उनकी इस कोशिश ने राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रोमांचक 3 रन से जीत दिलाई.

चेन्नई फ्रेंचाइजी की मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की रणनीति इस मैच में काम नहीं आई . इसके चलते चेन्नई ने तीन रन से मैच को गवा दिया. चेन्नई की अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ मैचों में यह दूसरी हार है. एमएस धोनी के आखिरी ओवर में दो छक्के मारने के बावजूद संदीप शर्मा ने 21 रनों का बचाव कर लिया था. वहीं, ब्रेट ली ने संदीप शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैच के बाद इंटरव्यू में संदीप ने जो कहा वह मुझे पसंद आया. उन्होंने कहा कि ओवर द विकेट गेंदबाजी करना काम नहीं आ रहा था. इसलिए वह राउंड द विकेट आए. लेकिन वह जगह उनकी पहुंच में थी.

अगर एक इंच भी इधर-उधर होता तो वह छक्का चला जाता'. चेन्नई की पारी के दौरान धोनी बड़े शॉट्स लगा रहे थे और स्टेडियम में बैठे दर्शकों का भी समर्थन धोनी के साथ था. इसके बाद भी संदीप शर्मा ने अपना धैर्य नहीं खोया. पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने भी संदीप की सराहना करते हुए कहा कि 'संदीप शर्मा तनावपूर्ण माहौल में अपना संयम बनाए रखा. धोनी गेंदबाजों की छोटी सी गलती का भी फायदा उठाकर छक्का जड़ देते हैं. धोनी हमेशा गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं'.

नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की बॉलिंग के फैन हो गए हैं. ब्रेट ली ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा शॉट खेलने से दूर रखने के लिए संदीप शर्मा की सराहना की है. आईपीएल के 17वें मैच में संदीप शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की लास्ट तीन गेंदों पर केवल 1-1 रन दिया. इस मैच में धोनी अगर लास्ट बॉल पर हिट करते तो मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ चला जाता. लेकिन संदीप शर्मा ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. उनकी इस कोशिश ने राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रोमांचक 3 रन से जीत दिलाई.

चेन्नई फ्रेंचाइजी की मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की रणनीति इस मैच में काम नहीं आई . इसके चलते चेन्नई ने तीन रन से मैच को गवा दिया. चेन्नई की अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ मैचों में यह दूसरी हार है. एमएस धोनी के आखिरी ओवर में दो छक्के मारने के बावजूद संदीप शर्मा ने 21 रनों का बचाव कर लिया था. वहीं, ब्रेट ली ने संदीप शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैच के बाद इंटरव्यू में संदीप ने जो कहा वह मुझे पसंद आया. उन्होंने कहा कि ओवर द विकेट गेंदबाजी करना काम नहीं आ रहा था. इसलिए वह राउंड द विकेट आए. लेकिन वह जगह उनकी पहुंच में थी.

अगर एक इंच भी इधर-उधर होता तो वह छक्का चला जाता'. चेन्नई की पारी के दौरान धोनी बड़े शॉट्स लगा रहे थे और स्टेडियम में बैठे दर्शकों का भी समर्थन धोनी के साथ था. इसके बाद भी संदीप शर्मा ने अपना धैर्य नहीं खोया. पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने भी संदीप की सराहना करते हुए कहा कि 'संदीप शर्मा तनावपूर्ण माहौल में अपना संयम बनाए रखा. धोनी गेंदबाजों की छोटी सी गलती का भी फायदा उठाकर छक्का जड़ देते हैं. धोनी हमेशा गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं'.

पढ़ें- Sanju Samson On Field Penalty IPL 2023 : फॉफ डू प्लेसिस के बाद संजू सैमसन पर गिरी गाज, चुकानी होगी इतनी कीमत

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.