नई दिल्ली: इस्तोनियाई क्रिकेट संघ (ईसीए) ने कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को मेडिकल सुविधाओं के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस और ब्रेट ली द्वारा दी गई आर्थिक मदद से प्रेरित हुआ है और इसी कारण उसने बिटक्वाइन में एक लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है.
कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम फंड में जमा किए हैं. ब्रेट ली ने इसी तरह पीएम फंड में 41 लाख रुपये दिए हैं.
-
Inspired from @BrettLee_58 and @patcummins30, the Estonian Cricket Association is proud to be able to make a contribution where it is needed most🙏#estoniancricket #cricketunites #cricket pic.twitter.com/y6jZWMcUUt
— Estonian Cricket Association (@CricketEstonian) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Inspired from @BrettLee_58 and @patcummins30, the Estonian Cricket Association is proud to be able to make a contribution where it is needed most🙏#estoniancricket #cricketunites #cricket pic.twitter.com/y6jZWMcUUt
— Estonian Cricket Association (@CricketEstonian) April 29, 2021Inspired from @BrettLee_58 and @patcummins30, the Estonian Cricket Association is proud to be able to make a contribution where it is needed most🙏#estoniancricket #cricketunites #cricket pic.twitter.com/y6jZWMcUUt
— Estonian Cricket Association (@CricketEstonian) April 29, 2021
अब सवाल उठता है कि सिर्फ एक लाख रुपये की आर्थिक मदद? तो यह जानना जरूरी है कि इस्तोनिया क्रिकेट संघ बीसीसीआई की तरह 15 हजार करोड़ रुपये का मालिक नहीं है. यह एक गरीब संस्था है लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी ओर से भरसक मदद की है.
कोरोना से जंग जीत चुके सचिन तेंदुलकर ने जीता दिल, 1 करोड़ दिए दान, खरीदे जाएंगे ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स
ईसीए ने भारत के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि आशा है कि भारत में हालात जल्द सुधरेंगे. भारत वासी इस दौरान घर पर रहें, सुरक्षित रहें. मास्क पहनें और हाथ धोएं.