कप्तान मेग लैंनिग की शानदार 70 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 169 रन बना पाई और 42 रनों से मैच हार गईं. दिल्ली की बल्लेबाज मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन बनाए.
DC vs UPW WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत, यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया - लाइव मैच लाइव स्कोर
23:03 March 07
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हराया
22:25 March 07
10वें ओवर में यूपी वॉरियर्स को चौथा झटका
10वें ओवर की पहली गेंद पर यूपी वॉरियर्स को चौथा झटका लगा. शिखा पांडे ने दीप्ति शर्मा को बाउंड्री पर कैच करवाया. राधा यादव ने शानदार कैच लपका.
22:06 March 07
चौथे ओवर में यूपी को एक और झटका
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर श्वेता सहरावत को मैरिजन कप्प ने आउट किया. तहलिया मैकग्राथ और दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद
22:01 March 07
तीसरे ओवर में यूपी वॉरियर्स को दो झटके
तीसरे ओवर की तीसरी और पांचवीं बॉल पर UPW को झटका लगा. जेस जोनासेन ने पहले एलिसा हेली और फिर किरण नवगिरे को आउट किया.
21:38 March 07
यूपी वॉरियर्स की पारी हुई शुरू
यूपी वॉरियर्स की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और श्वेता सहरावत मैदान पर उतरीं. दिल्ली की ओर से पहला ओवर मारिजैन कप्प ने डाला, पहले ओवर की समाप्ति पर यूपी का स्कोर (9/0)
21:21 March 07
पारी की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर (211/4)
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए हैं. मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 70 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और जेस जोनासेन रन बनाकर नाबाद रहीं. दोनों ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. यूपी वॉरियर्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शबनीम इस्माइल रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. यूपी को मैच जीतने के लिए 212 रन स्कोर करने हैं.
21:17 March 07
19वें ओवर में आए 19 रन
दिल्ली कैपिटल्स के दोनों बल्लेबाज मैदान के चारों ओर चौके छक्के जमा रहे हैं. 19वें ओवर में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से दोनों बल्लेबाजों ने 19 रन जुटाए है
21:03 March 07
16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 150 के पार
दिल्ली कैपिटल्स ने 16वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. दिल्ली की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (13) और जेस जोनासेन (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली की स्कोर (153/4)
20:53 March 07
15वें ओवर में दिल्ली का चौथा विकेट गिरा
यूपी की गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने दिल्ली की बल्लेबाज एलिस कैपसे को 21 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. दिल्ली की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (11) और जेस जोनासेन (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
20:42 March 07
12वें ओवर में कप्तान लैनिंग आउट
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहीं मेग लैनिंग को यूपी की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने किया आउट. 12 ओवर के बाद स्कोर (120/3)
20:35 March 07
11वें ओवर में दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा है. यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने मारिजैन कप्प (16) को दिप्ति शर्मा के हाथों कराया कैच आउट. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (106/2)
20:30 March 07
बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू
बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज मेग लैनिंग (55) और मारिजैन कप्प (16) रन बनाकर खेल रही हैं. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (96/1)
20:20 March 07
मैदान से कवर्स हटाए गए
बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स भी हटा दिए गए हैं. मैच 8:30 बजे से दोबारा शुरू होगा.
20:10 March 07
डीवाई पाटिल स्टेडियम में बारिश हुई शुरू
डीवाई पाटिल स्टेडियम में कवर्स लगा दिए गए हैं. 9 ओवर की समाप्ती पर टाइम आउट हो गया था फिर एकदम से बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद (87/1) है.
20:06 March 07
9वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. लैनिंग 34 बॉल पर 54 रन बनाकर खेल रही हैं. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (87/1)
19:57 March 07
7वें ओवर में दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. यूपी की गेंदबाज ताहलिया मैकग्राथ ने शेफाली वर्मा को 17 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. किरण नवगिरे ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़कर शेफाली को पवैलियन की राह दिखाई
19:47 March 07
5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (45/0)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई है. मेग लैनिंग (31) और शेफाली वर्मा (12) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:29 March 07
दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी
दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग मैदान पर उतरीं. यूपी वॉरियर्स की तरफ से पहला ओवर गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (4/0)
18:55 March 07
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स और उत्तर प्रदेश वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का पांचवा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा. दोनों ही टीमें आज अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हराया था. वहीं यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने कहा है कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करे या बल्लेबाजी कोई फर्क नहीं पड़ता है. यूपी की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है ग्रेस हैरिस की जगह शबनीम इस्माइल को टीम में शामिल किया गया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
उत्तर प्रदेश वॉरियर्स की प्लेइंग-11
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड
23:03 March 07
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हराया
कप्तान मेग लैंनिग की शानदार 70 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 169 रन बना पाई और 42 रनों से मैच हार गईं. दिल्ली की बल्लेबाज मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन बनाए.
22:25 March 07
10वें ओवर में यूपी वॉरियर्स को चौथा झटका
10वें ओवर की पहली गेंद पर यूपी वॉरियर्स को चौथा झटका लगा. शिखा पांडे ने दीप्ति शर्मा को बाउंड्री पर कैच करवाया. राधा यादव ने शानदार कैच लपका.
22:06 March 07
चौथे ओवर में यूपी को एक और झटका
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर श्वेता सहरावत को मैरिजन कप्प ने आउट किया. तहलिया मैकग्राथ और दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद
22:01 March 07
तीसरे ओवर में यूपी वॉरियर्स को दो झटके
तीसरे ओवर की तीसरी और पांचवीं बॉल पर UPW को झटका लगा. जेस जोनासेन ने पहले एलिसा हेली और फिर किरण नवगिरे को आउट किया.
21:38 March 07
यूपी वॉरियर्स की पारी हुई शुरू
यूपी वॉरियर्स की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और श्वेता सहरावत मैदान पर उतरीं. दिल्ली की ओर से पहला ओवर मारिजैन कप्प ने डाला, पहले ओवर की समाप्ति पर यूपी का स्कोर (9/0)
21:21 March 07
पारी की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर (211/4)
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए हैं. मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 70 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और जेस जोनासेन रन बनाकर नाबाद रहीं. दोनों ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. यूपी वॉरियर्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शबनीम इस्माइल रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. यूपी को मैच जीतने के लिए 212 रन स्कोर करने हैं.
21:17 March 07
19वें ओवर में आए 19 रन
दिल्ली कैपिटल्स के दोनों बल्लेबाज मैदान के चारों ओर चौके छक्के जमा रहे हैं. 19वें ओवर में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से दोनों बल्लेबाजों ने 19 रन जुटाए है
21:03 March 07
16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 150 के पार
दिल्ली कैपिटल्स ने 16वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. दिल्ली की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (13) और जेस जोनासेन (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली की स्कोर (153/4)
20:53 March 07
15वें ओवर में दिल्ली का चौथा विकेट गिरा
यूपी की गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने दिल्ली की बल्लेबाज एलिस कैपसे को 21 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. दिल्ली की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (11) और जेस जोनासेन (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
20:42 March 07
12वें ओवर में कप्तान लैनिंग आउट
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहीं मेग लैनिंग को यूपी की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने किया आउट. 12 ओवर के बाद स्कोर (120/3)
20:35 March 07
11वें ओवर में दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा है. यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने मारिजैन कप्प (16) को दिप्ति शर्मा के हाथों कराया कैच आउट. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (106/2)
20:30 March 07
बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू
बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज मेग लैनिंग (55) और मारिजैन कप्प (16) रन बनाकर खेल रही हैं. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (96/1)
20:20 March 07
मैदान से कवर्स हटाए गए
बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स भी हटा दिए गए हैं. मैच 8:30 बजे से दोबारा शुरू होगा.
20:10 March 07
डीवाई पाटिल स्टेडियम में बारिश हुई शुरू
डीवाई पाटिल स्टेडियम में कवर्स लगा दिए गए हैं. 9 ओवर की समाप्ती पर टाइम आउट हो गया था फिर एकदम से बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद (87/1) है.
20:06 March 07
9वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. लैनिंग 34 बॉल पर 54 रन बनाकर खेल रही हैं. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (87/1)
19:57 March 07
7वें ओवर में दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. यूपी की गेंदबाज ताहलिया मैकग्राथ ने शेफाली वर्मा को 17 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. किरण नवगिरे ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़कर शेफाली को पवैलियन की राह दिखाई
19:47 March 07
5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (45/0)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई है. मेग लैनिंग (31) और शेफाली वर्मा (12) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:29 March 07
दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी
दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग मैदान पर उतरीं. यूपी वॉरियर्स की तरफ से पहला ओवर गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर (4/0)
18:55 March 07
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स और उत्तर प्रदेश वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का पांचवा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा. दोनों ही टीमें आज अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हराया था. वहीं यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने कहा है कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करे या बल्लेबाजी कोई फर्क नहीं पड़ता है. यूपी की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है ग्रेस हैरिस की जगह शबनीम इस्माइल को टीम में शामिल किया गया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
उत्तर प्रदेश वॉरियर्स की प्लेइंग-11
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड