गुवाहाटी : आईपीएल में आज का मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल 2023 के 11वें मैच में दिल्ली अपनी तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी दूसरी जीत के लिए सब कुछ झोंकने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों में इस मैच में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन दिल्ली जीत के लिए नए प्रयोग कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत के बिना अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पायी है. बल्लेबाजी लाइन-अप में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ से बड़ी पारियों की उम्मीद है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैपिटल्स अपना पिछला मैच हारने के बाद कई सबक लेने की कोशिश करेगी.
-
𝗕𝗘𝕝𝕚𝕖𝕧𝕖 In 𝗬𝗢𝗨𝕣𝕤𝕖𝕝𝕗...💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Today is about playing, playing our heart out, Dilli 💫#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #RRvDC pic.twitter.com/PEF22W6MGE
">𝗕𝗘𝕝𝕚𝕖𝕧𝕖 In 𝗬𝗢𝗨𝕣𝕤𝕖𝕝𝕗...💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2023
Today is about playing, playing our heart out, Dilli 💫#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #RRvDC pic.twitter.com/PEF22W6MGE𝗕𝗘𝕝𝕚𝕖𝕧𝕖 In 𝗬𝗢𝗨𝕣𝕤𝕖𝕝𝕗...💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2023
Today is about playing, playing our heart out, Dilli 💫#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #RRvDC pic.twitter.com/PEF22W6MGE
वहीं राजस्थान रॉयल्स को बल्ले से और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरे मैच में जीत के दरवाजे तक जाकर केवल 5 रनों से मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स शिमरोन हेटमायर को और ऊपर बल्लेबाजी कराने की कोशिश करनी चाहिए. वह केवल पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे तो रॉयल्स को 35 गेंदों पर 77 रनों की जरूरत थी. ऐसे में उनकी 18 गेंदों में 36 रन की पारी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया था. इस पारी में तीन जोरदार छक्के जड़ते हुए डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया था.
-
Guwahati, one last 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥 for the season! 💗 pic.twitter.com/2MpxvH3O5r
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Guwahati, one last 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥 for the season! 💗 pic.twitter.com/2MpxvH3O5r
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023Guwahati, one last 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥 for the season! 💗 pic.twitter.com/2MpxvH3O5r
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023
राजस्थान रॉयल्स को देवदत्त पडिक्कल की भूमिका पर जरूर विचार करने आवश्यकता होगी. अगर वह ओपनिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका स्थान टीम में होगा या नहीं. इसके अलावा ध्रुव जुरेल या किसी अन्य से ओपनिंग कराने का विकल्प सोचा जा सकता है. यशस्वी जायसवाल के साथ एक तेज सलामी बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में जोस बटलर सर्वोत्तम खिलाड़ी हैं. ऐसे में देवदत्त को 3 नंबर से नीचे लाने पर टीम का भला नहीं होगा, क्योंकि संजू सैमसन नंबर 4 पर खुद बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
आज के मैच में जोस बटलर के खेलने पर आखिरी समय में फैसला लिया जाएगा. अगर वह नहीं खेलते हैं कि जो रूट या दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा में से किसी को मौका मिल सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मिचेल मार्श नहीं होंगे. वह अपनी शादी के लिए पर्थ के लिए रवाना हो गए हैं और शादी के बाद अगले सप्ताह टीम में शामिल होंगे.
आज के मैच के पहले दोनों टीमों ने 9 मौकों पर एनरिच नार्जे व बटलर ने एक-दूसरे का सामना किया है, बटलर ने दो बार आउट होने के दौरान 163.63 के स्ट्राइक रेट से एनरिच नार्जे की गेंदों पर 72 रन बनाए हैं.
-
𝘈𝘳𝘦 𝘺𝘰𝘶 𝘳𝘦𝘢𝘥𝘺? 🔥 pic.twitter.com/00ItQdnKtS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝘈𝘳𝘦 𝘺𝘰𝘶 𝘳𝘦𝘢𝘥𝘺? 🔥 pic.twitter.com/00ItQdnKtS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023𝘈𝘳𝘦 𝘺𝘰𝘶 𝘳𝘦𝘢𝘥𝘺? 🔥 pic.twitter.com/00ItQdnKtS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023
रॉयल्स के लिए आर अश्विन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने कोशिश की जा सकती है, क्योंकि उनके पास वार्नर को आउट करने का मनोवैज्ञानिक दबाव रहता है. अश्विन ने उन्हें टी20 में पांच बार आउट किया है. यह कारनामा उनके अलावा कगिसो रबाडा, शाकिब अल हसन और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी भी कर चुके हैं.
गुवाहाटी मैदान पर दिन में खेले जाने वाले मैच में ओस की भूमिका कम होगी. ऐसे में पहली पारी के औसत स्कोर से अधिक बनने की उम्मीद है. जिस तरह से यहां पर अब तक बल्लेबाजी दिखी है, उससे लगता है कि यह भी हाईस्कोरिंग मैच होगा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम : 1 जोस बटलर, 2 यशस्वी जायसवाल, 3 संजू सैमसन (कप्तान और wk), 4 देवदत्त पडिक्कल, 5 रियान पराग, 6 शिमरोन हेटमेयर, 7 ध्रुव जुरेल, 8 जेसन होल्डर, 9 आर अश्विन, 10 ट्रेंट बोल्ट , 11 युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम : 1 डेविड वार्नर (कप्तान), 2 पृथ्वी शॉ, 3 सरफराज खान, 4 रेली रोसौव, 5 रोवमैन पॉवेल, 6 अक्षर पटेल, 7 अमन खान, 8 अभिषेक पोरेल (wk), 9 कुलदीप यादव, 10 एनरिच नॉर्टजे, 11 मुकेश कुमार.