ETV Bharat / sports

DC Vs KKR LIVE : पावर प्ले में दिल्ली कैपिटल्स के 3 विकेट गिरे, 8वें ओवर के बाद स्कोर (69/3) - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

Kolkata Knight Riders Vs Delhi Capitals
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 11:30 PM IST

23:15 April 20

DC Vs KKR LIVE : शुरुआत में ही लड़खड़ाई दिल्ली कैपिटल्स, 8वें ओवर तक तीन विकेट गिरे

22:44 April 20

DC Vs KKR LIVE : दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की है. केकेआर की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव ने किया. एक ओवर के बाद स्कोर 6/0

22:26 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट

केकेआर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया है. केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा जेसन रॉय ने 39 गेंद पर 43 रन बनाए. इसके बाद आंद्रे रसल ने 31 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा केकेआर का कोई भी प्लेयर नहीं चला. वहीं, दिल्ली की तरफ से इंशात शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, अनरिख नॉर्खिये ने 4 ओवर में 20 देकर 2 विकेट, मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट, अक्षय पटेल ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 15 देकर 2 विकेट चटकाए.

21:34 April 20

DC Vs KKR LIVE : लगातार दो ओवर में दो विकेट

कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई है. आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई है. अक्षर पटेल की 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह और इशांत की 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नारायण आउट हुए.

21:21 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर का चौथा विकेट गिरा

केकेआर का चौथा विकेट मंदीप सिंह के रूप में गिरा. अक्षर पटेल की 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मंदीप सिंह बोल्ड हो गए. मंदीप ने 11 गेंद पर 12 रन बनाए. क्रीज पर रिंकू सिंह और जेसन रॉय 26 गेंद पर 26 रन बनाकर मौजूद.

21:03 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर का तीसरा विकेट गिरा

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा के रूप में केकेआर को तीसरा झटका लगा. ईशांत शर्मा की छठे ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश राणा ने लॉग ऑन के लिए शॉट खेला लेकिन गेंद मुकेश कुमार ने लपक ली. नीतीश ने 7 गेंद पर मात्र 4 रन बनाए. क्रीज पर मंदीप सिंह और जेसन रॉय 20 गेंद पर 22 रन बनाकर मौजूद. 6 ओवर के बाद स्कोर 35/3

20:50 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

केकेआर को दूसरा झटका वेंकटेस अय्यर के रूप में लगा. अनरिख नॉर्खिये की चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लेकिन बल्ले का किनारा लगा और गेंद मार्श के हाथों में गई. वेंकटेश जीरो पर आउट. क्रीज पर नीतीश राणा और जेसन रॉय 15 गेंद पर 19 रन बनाकर मौजूद.

20:45 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर को पहला झटका

केकेआर को पहला झटका लिटन दास के रूप में लगा है. मुकेश कुमार की दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऑन साइड खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल बल्ले के किनारे में लगी और ललित ने आसान सा कैच लिया. 2 ओवर के बाद स्कोर 15/1. क्रीज पर जेसन रॉय 13 गेंद पर 15 रन और वेंकटेस अय्यर मौजूद.

20:18 April 20

DC Vs KKR LIVE : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बारिश के कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू होगा. 8:15PM बजे टॉस हुआ जबकि 8:30PM पर मैच शुरू होगा. कोलकाता की टीम में 4 बदलाव किए गए हैं. दिल्ली में पोरेल की जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. मुस्तफिज़ुर की जगह टीम में साल्ट ने जगह बनाई है.

19:49 April 20

DC Vs KKR LIVE : मैदान से कवर्स हटाना शुरू

अंपायर मैदान में पहुंच चुके हैं. मैदान का निरीक्षण जारी है. मैदान से कवर्स हटाने का काम तेजी से जारी है. मैदान को जल्द से जल्द सूखाने क काम किया जा रहा है.

19:20 April 20

DC Vs KKR LIVE : अंपायर करेंगे मैदान का निरीक्षण

7:30 बजे मैच अंपायर मैदान का निरीक्षण करने के बाद टॉस का समय और मैच शुरू होने का निर्णय करेंगे.

18:57 April 20

दिल्ली में बारिश के कारण मैच में रुकावट

दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 28वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 5 मैचों में से 2 जीतकर 7वें स्थान पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने सभी 5 मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी 10वें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के पास है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नीतीश राणा संभाल रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अमन खान, ललित यादव, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिए, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.
दिल्ली के इंपैक्ट प्लेयरः पृथ्वी शॉ, यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, चेतन सकारिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, सुनील नारायण, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मंदीप सिंह, कुलवंत, उमेश यादव, , वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयरः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, नारायण जशदीशन, डेविड वीस.

ये भी पढ़ेंः DC vs KKR : टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स को बताया जीत का फॉर्मूला, दी ये 3 सलाह

23:15 April 20

DC Vs KKR LIVE : शुरुआत में ही लड़खड़ाई दिल्ली कैपिटल्स, 8वें ओवर तक तीन विकेट गिरे

22:44 April 20

DC Vs KKR LIVE : दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की है. केकेआर की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव ने किया. एक ओवर के बाद स्कोर 6/0

22:26 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट

केकेआर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया है. केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा जेसन रॉय ने 39 गेंद पर 43 रन बनाए. इसके बाद आंद्रे रसल ने 31 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा केकेआर का कोई भी प्लेयर नहीं चला. वहीं, दिल्ली की तरफ से इंशात शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, अनरिख नॉर्खिये ने 4 ओवर में 20 देकर 2 विकेट, मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट, अक्षय पटेल ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 15 देकर 2 विकेट चटकाए.

21:34 April 20

DC Vs KKR LIVE : लगातार दो ओवर में दो विकेट

कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई है. आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई है. अक्षर पटेल की 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह और इशांत की 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नारायण आउट हुए.

21:21 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर का चौथा विकेट गिरा

केकेआर का चौथा विकेट मंदीप सिंह के रूप में गिरा. अक्षर पटेल की 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मंदीप सिंह बोल्ड हो गए. मंदीप ने 11 गेंद पर 12 रन बनाए. क्रीज पर रिंकू सिंह और जेसन रॉय 26 गेंद पर 26 रन बनाकर मौजूद.

21:03 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर का तीसरा विकेट गिरा

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा के रूप में केकेआर को तीसरा झटका लगा. ईशांत शर्मा की छठे ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश राणा ने लॉग ऑन के लिए शॉट खेला लेकिन गेंद मुकेश कुमार ने लपक ली. नीतीश ने 7 गेंद पर मात्र 4 रन बनाए. क्रीज पर मंदीप सिंह और जेसन रॉय 20 गेंद पर 22 रन बनाकर मौजूद. 6 ओवर के बाद स्कोर 35/3

20:50 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

केकेआर को दूसरा झटका वेंकटेस अय्यर के रूप में लगा. अनरिख नॉर्खिये की चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लेकिन बल्ले का किनारा लगा और गेंद मार्श के हाथों में गई. वेंकटेश जीरो पर आउट. क्रीज पर नीतीश राणा और जेसन रॉय 15 गेंद पर 19 रन बनाकर मौजूद.

20:45 April 20

DC Vs KKR LIVE : केकेआर को पहला झटका

केकेआर को पहला झटका लिटन दास के रूप में लगा है. मुकेश कुमार की दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऑन साइड खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल बल्ले के किनारे में लगी और ललित ने आसान सा कैच लिया. 2 ओवर के बाद स्कोर 15/1. क्रीज पर जेसन रॉय 13 गेंद पर 15 रन और वेंकटेस अय्यर मौजूद.

20:18 April 20

DC Vs KKR LIVE : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बारिश के कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू होगा. 8:15PM बजे टॉस हुआ जबकि 8:30PM पर मैच शुरू होगा. कोलकाता की टीम में 4 बदलाव किए गए हैं. दिल्ली में पोरेल की जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. मुस्तफिज़ुर की जगह टीम में साल्ट ने जगह बनाई है.

19:49 April 20

DC Vs KKR LIVE : मैदान से कवर्स हटाना शुरू

अंपायर मैदान में पहुंच चुके हैं. मैदान का निरीक्षण जारी है. मैदान से कवर्स हटाने का काम तेजी से जारी है. मैदान को जल्द से जल्द सूखाने क काम किया जा रहा है.

19:20 April 20

DC Vs KKR LIVE : अंपायर करेंगे मैदान का निरीक्षण

7:30 बजे मैच अंपायर मैदान का निरीक्षण करने के बाद टॉस का समय और मैच शुरू होने का निर्णय करेंगे.

18:57 April 20

दिल्ली में बारिश के कारण मैच में रुकावट

दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 28वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 5 मैचों में से 2 जीतकर 7वें स्थान पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने सभी 5 मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी 10वें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के पास है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नीतीश राणा संभाल रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अमन खान, ललित यादव, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिए, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.
दिल्ली के इंपैक्ट प्लेयरः पृथ्वी शॉ, यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, चेतन सकारिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, सुनील नारायण, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मंदीप सिंह, कुलवंत, उमेश यादव, , वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयरः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, नारायण जशदीशन, डेविड वीस.

ये भी पढ़ेंः DC vs KKR : टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स को बताया जीत का फॉर्मूला, दी ये 3 सलाह

Last Updated : Apr 20, 2023, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.