नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स खराब फॉर्म में चल रही है. अब तक खेले गए 11 मैच में 7 मुकाबले हारकर 8 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है. चेन्नई सुपर किंग्स ने चोपॉक स्टेडियम में दिल्ली को 27 रन से हरा दिया. इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम के हारने की बड़ी वजह का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चेन्नई से मिला लक्ष्य हासिल करने में दिल्ली विफल साबित हुई. दिल्ली की हार का जिम्मेदार शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को ठहराहा है.
डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमें पावर प्ले में अपने बैटिंग ऑर्डर को और मजबूत करना होगा. पावर प्ले में हमें 3 विकेट गंवाना काफी महंगा पड़ गया. चेन्नई के खिलाफ टॉप क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है. वहीं, दिल्ली के स्पिनर ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. क्योकिं उन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों को 167 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था. लेकिन बल्लेबाजी में चूक हुई हैं. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे. इस मैच में धोनी की टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 25 रन का था, जिसे शिवम दुबे ने 12 गेंद में 3 छक्के जड़कर बनाया था.
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स अपने 168 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी. लेकिन दिल्ली टीम की शुरुआत ही निराशाजनक रही और उसने पावर प्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद रिली रोसौ और मनीष पांडे ने पारी को स्थिर किया और 59 रन क स्टैंड बनाया. लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने कैपिटल के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाकर उन्हें 8 विकेट पर 140 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके चलते दिल्ली के हाथ टूर्नामेंट में 7वीं हार लगी. दिल्ली फ्रैंचाइजी की आईपीएल 2023 में काफी खराब शुरूआत हुई थी, जब उन्होंने अपने पहले 5 मैच गंवाए थे. फिर बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैच जीतकर थोड़ी रिकवरी की थी. लेकिन उसके बाद दिल्ली फिर मैच गंवाने लगी है और उसकी उम्मीदें समाप्त हो गई हैं.
पढ़ें- Virat Kohli : गंभीर के साथ झगड़े को यूं खत्म करना चाहते हैं कोहली, देखें Video
(आईएएनएस)