हैदराबाद: जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे फैन्स के बीच आईपीएल के आगामी सत्र को लेकर उत्साह भी बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही बेसर्बी के साथ आईपीएल-14 का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल-14 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
आगामी सत्र के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सीएसके शुक्रवार, 26 मार्च से मुंबई में अपना ट्रेनिंग कैंप शिफ्ट करने जा रही है.
टीम ने 10 मार्च को अपना प्रशिक्षण शिविर अपने घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगाया था और कप्तान एमएस धोनी सहित कुछ अन्य खिलाड़ी लगातार आगामी सत्र की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन टीम अब प्रशिक्षण शिविर को मुंबई शिफ्ट करने जा रही है.
-
Drills and Skills! Catch the pride's direct hits out of the park https://t.co/AFeJ8BWBgS 📺 #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/zMsfIr1ijR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Drills and Skills! Catch the pride's direct hits out of the park https://t.co/AFeJ8BWBgS 📺 #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/zMsfIr1ijR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 22, 2021Drills and Skills! Catch the pride's direct hits out of the park https://t.co/AFeJ8BWBgS 📺 #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/zMsfIr1ijR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 22, 2021
बता दें कि, आईपीएल-14 के दौरान कोविड-19 के चलते कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलती नजर नहीं आएगी. सीएसके की बात करें तो टीम को अपने शुरूआती पांच मुकाबले मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेलने हैं, जबकि अगले चार दिल्ली, उसके बाद तीन बेंगलुरु और शेष दो मैच कोलकाता में खेलने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के मुंबई में ट्रेनिंग कैंप शिफ्ट करने की बात स्वयं टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कि. उन्होंने कहा, ''हम अब निश्चित रूप से बदलाव करेंगे. हम 26 मार्च को मुंबई के लिए रवाना होंगे.''
IPL 2021: नेट्स पर धोनी ने लगाया 114 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल
आईपीएल-13 सीएसके के कुछ खास नहीं रहा था और टीम अपने खेले 14 मुकाबलों में सिर्फ छह में ही जीत दर्ज कर सकी थी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका भी रहा था, जब टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम हुई हो. आईपीएल-14 में धोनी एंड कंपनी अपने अभियान की शुरूआत 0 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.