ETV Bharat / sports

IPL पर मंडराया कोरोना का साया, केकेआर के बाद CSK के तीन लोग पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

author img

By

Published : May 3, 2021, 4:30 PM IST

चेन्नई टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फैंस के लिए अच्छी बात यह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

हैदराबाद: आईपीएल के 14वें सीजन पर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से भी एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सीएसके की टीम के तीन मेंबर कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक, चेन्नई टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फैंस के लिए अच्छी बात यह रही कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है.

KKR के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, आज खेला जाने वाला मैच हुआ स्थगित

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे भारत देश में तहलका मचा रखा है. ऐसे में आईपीएल से एक ही दिन में एक के बाद एक दो ऐसी खबरों के आने से सोशल मीडिया पर लगातार आईपीएल को बीच में रोक देने की मांग शुरू हो गई है.

बता दें कि, केकेआर की टीम से स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को टाल दिया गया है.

हैदराबाद: आईपीएल के 14वें सीजन पर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से भी एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सीएसके की टीम के तीन मेंबर कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक, चेन्नई टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फैंस के लिए अच्छी बात यह रही कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है.

KKR के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, आज खेला जाने वाला मैच हुआ स्थगित

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे भारत देश में तहलका मचा रखा है. ऐसे में आईपीएल से एक ही दिन में एक के बाद एक दो ऐसी खबरों के आने से सोशल मीडिया पर लगातार आईपीएल को बीच में रोक देने की मांग शुरू हो गई है.

बता दें कि, केकेआर की टीम से स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को टाल दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.