नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का मुकाबला अब 4 मई के बजाय 3 मई को खेला जाएगा. 4 मई को होने वाले लखनऊ नगर निगम के चुनाव को देखते हुए मैच के समय को बदला गया है. जबकि 4 मई को हैदराबाद में 7:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच का यह मुकाबला बुधवार 4 मई को 3.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इसी दिन शाम (7:30 PM) को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा.
इस बदलाव के कारण लखनऊ को जरूर कुछ नुकसान होगा क्योंकि एलएसजी का 1 मई को लखनऊ में ही आरसीबी के खिलाफ मुकाबला है. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ लखनऊ को सिर्फ एक दिन का समय मिल रहा है. जबकि चेन्नई का इससे पहले मैच 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान चेन्नई में है. इसका चेन्नई को फायदा जरूर मिलेगा.
वहीं, इससे पहले भी चुनाव के मद्देनजर आईपीएल के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान भी इंडियन प्रीमियर लीग दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था. जबकि 2014 लोकसभा चुनाव खत्म होने तक आईपीएल के मैच यूएई में कराए गए थे. वहीं, आईपीएल 2023 के कुछ मैच टीमों के घरेलू मैदान में है. आरसीबी के 8 मैचों में से 6 मुकाबले बैंगलोर में आयोजित हैं जबकि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के कारण पांच मैच बैंगलोर से बाहर खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Virat Kohli Fined IPL 2023 : बीसीसीआई ने आरसीबी के इस दिग्गज पर कसा शिकंजा, कोहली भरेंगे जुर्माना