चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 29वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हैदराबाद सनराइजर्स के साथ चेन्नई में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के कोशिश होगी कि वह अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और बेहतर करें. इस मैच में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरह 8 अंक अर्जित करने की कोशिश करेगी. वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतेगी को वह 6 अंकों के साथ पहली 5 टीमों में शामिल हो सकती है.
-
SabeRRR squad! ⚔️#WhistlePodu #Yellove #IPL2023 🦁💛 pic.twitter.com/P7u0YAgJ4m
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SabeRRR squad! ⚔️#WhistlePodu #Yellove #IPL2023 🦁💛 pic.twitter.com/P7u0YAgJ4m
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2023SabeRRR squad! ⚔️#WhistlePodu #Yellove #IPL2023 🦁💛 pic.twitter.com/P7u0YAgJ4m
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने दो मैच गुजरात टाइटंस व राजस्थान रॉयल्स के साथ हार गयी थी.
-
🟡🆚🟠
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Let the #SouthernDerby begin 👊 pic.twitter.com/lAhLe0jkHU
">🟡🆚🟠
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 19, 2023
Let the #SouthernDerby begin 👊 pic.twitter.com/lAhLe0jkHU🟡🆚🟠
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 19, 2023
Let the #SouthernDerby begin 👊 pic.twitter.com/lAhLe0jkHU
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के बारे में देखें तो पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 18 मैचों में से चेन्नई सुपर किंग्स को 13 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल तीन मैच ही जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो इसमें भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैच जीते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद केवल 2 मैच जीत सकी है.
इसे भी देखें...भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए रोहित करेंगे इस खिलाड़ी की पैरवी..!