नई दिल्ली : गुजरात जायंट्स ने अपने स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार रात नौ विकेट से पीट दिया. अनुभवी अफगान स्पिनर राशिद ने चार ओवर में 3/14 विकेट हासिल किये जबकि उनके युवा साथी अहमद ने तीन ओवर में 2/25 विकेट लिए. गुजरात ने राजस्थान को 17.5 ओवर में 118 रन पर समेट दिया. गुजरात ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने मात्र 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके जबकि शुभमन गिल (36) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 41) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.
गुजरात इस जीत के साथ 10 मैचों से 14 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. राजस्थान इस हार के बाद 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. जियोसिनेमा के आईपीएल विषेशज्ञ आरपी सिंह ने कहा, 'मोहम्मद शमी हर मैच के साथ सुधार कर रहे हैं और उनके पास पर्पल कैप भी है. हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. दूसरी तरफ उनका स्पिन विभाग भी शानदार गेंदबाजी कर रहा है. राशिद खान और नूर अहमद ने एक सशक्त जोड़ी बनायी है'.
आरपी सिंह ने आगे कहा, 'उन्होंने लम्बे समय बाद मोहित शर्मा को भी आक्रमण पर लगाया है. हर खिलाड़ी अपना काम बखूबी कर रहा है. आज तो स्पिनरों ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया और रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं मिला'.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने राशिद की सराहना करते हुए कहा,'राशिद को दुनिया भर में प्यार किया जाता है. वह अपने देश के लिए बहुमूल्य हैं. वह जिस तरह बल्लेबाज को छकाते हैं वह देखना अद्भुत है. उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की. पिछले दो-तीन मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिले थे और आज उन्होंने साबित किया कि क्यों वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं. चार ओवर में 3/14 विकेट लेकर उन्होंने दिखाया कि वह बेहतरीन हैं'.
-
For his brilliant bowling display which set up @gujarat_titans' win against #RR, @rashidkhan_19 bags the Player of the Match award 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/tilu6n33sB#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/F8hIRx2EMM
">For his brilliant bowling display which set up @gujarat_titans' win against #RR, @rashidkhan_19 bags the Player of the Match award 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/tilu6n33sB#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/F8hIRx2EMMFor his brilliant bowling display which set up @gujarat_titans' win against #RR, @rashidkhan_19 bags the Player of the Match award 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/tilu6n33sB#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/F8hIRx2EMM
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - DC Vs RCB : बैंगलोर के खिलाफ गरजने के लिए तैयार दिल्ली, इशांत-मिशेल पर टिकी नजरें