लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अतुलनीय और दुनिया की नंबर-1 टी20 फ्रेंचाइजी लीग करार दिया है, लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का गेंदबाजी स्तर सबसे अच्छा है.
रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा, आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं. आप PSL के साथ IPL की तुलना नहीं कर सकते हैं.
मेरा मानना है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है. उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते है. जिस तरह से वे मसौदा तैयार करते हैं खिलाड़ी-यह पूरी तरह से अलग है। मुझे नहीं लगता कि कोई लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है.
27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा कि PSL IPL के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग है.
रियाज ने कहा, लेकिन अगर कोई लीग है जो IPL के पीछे खड़ी है, तो वह पीएसएल होनी चाहिए. पाकिस्तान में लीग ने इसे साबित कर दिया है.