ETV Bharat / sports

Rohit Sharma IPL 2023 : रोहित शर्मा ने बताया कौनसा खिलाड़ी लेगा बुमराह की जगह !

Rohit Sharma On Jasprit Bumrah : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है कि कौनसा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकता है. आईपीएल 2023 में अब किस युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार 29 मार्च को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी है. उन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा अगले एक-दो दिनों में की जाएगी. बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर हैं और इस महीने के शुरू में उनकी सर्जरी हुई है. एक दशक में यह पहली बार होगा, जब बुमराह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित ने सत्र से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा में बताया कि 'जहां तक बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की बात है, हम कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. अगले एक-दो दिनों में हम इसका फैसला कर लेंगे'.

मुंबई इंडियंस के रोहित कप्तान ने कहा कि 'हम बुमराह के बारे में बात कर रहे हैं. उनकी कमी हमें काफी खलेगी. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका काफी अहम है. उनकी जगह भरना एक बड़ी चुनौती होगी. लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. हमारे पास एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ हैं. वे बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं. हम कुछ युवा खिलाड़ियों को लाने की उम्मीद करते हैं'.

बुमराह और झाय रिचर्डसन के नहीं होने से मुंबई का तेज आक्रमण कमजोर नजर आता है. लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मौजूदगी से रोहित को राहत शर्मा मिली है. आर्चर कोहनी और पीठ की चोटों के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे. रोहित ने कहा कि 'जोफ्रा हमेशा टीम का हिस्सा थे. हम सब उनकी गुणवत्ता को जानते हैं. लेकिन इस सत्र में हमें बुमराह की कमी काफी खलेगी. लेकिन इससे मौके भी आएंगे. कोई चूकता है तो कोई उसकी जगह लेने को तैयार रहता है'.

मुंबई के प्रमुख कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि टीम में आर्चर और युवा गेंदबाज बुमराह की गैर मौजूदगी में चमकेंगे. बाउचर ने कहा कि 'मेरे लिए हमारी गेंदबाजी काफी रोमांचक है. हालांकि बुमराह को खोना हमारे लिए बड़ा झटका है. लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. जोफ्रा हाल में खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल की जोरदार शुरूआत करेंगे.युवा गेंदबाजों में बाएं हाथ का तेज गेंदबाजी आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर शामिल है, जो अभी तक आईपीएल में नहीं खेला है. रोहित शर्मा ने कहा कि अर्जुन ने हाल में अच्छी क्रिकेट खेला है. वह चोटिल था लेकिन वह आज गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे. बाउचर ने रोहित के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि 'अर्जुन कुछ समय से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि वह इस वर्ष प्लेइंग एकादश में खेले'. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपना अभियान दो अप्रैल को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी.

(आईएएनएस)

पढ़ें- IPL 2023 Opening Ceremony : अहमदाबाद स्टेडियम में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, सितारों से सजेगी महफिल

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार 29 मार्च को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी है. उन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा अगले एक-दो दिनों में की जाएगी. बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर हैं और इस महीने के शुरू में उनकी सर्जरी हुई है. एक दशक में यह पहली बार होगा, जब बुमराह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित ने सत्र से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा में बताया कि 'जहां तक बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की बात है, हम कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. अगले एक-दो दिनों में हम इसका फैसला कर लेंगे'.

मुंबई इंडियंस के रोहित कप्तान ने कहा कि 'हम बुमराह के बारे में बात कर रहे हैं. उनकी कमी हमें काफी खलेगी. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका काफी अहम है. उनकी जगह भरना एक बड़ी चुनौती होगी. लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. हमारे पास एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ हैं. वे बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं. हम कुछ युवा खिलाड़ियों को लाने की उम्मीद करते हैं'.

बुमराह और झाय रिचर्डसन के नहीं होने से मुंबई का तेज आक्रमण कमजोर नजर आता है. लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मौजूदगी से रोहित को राहत शर्मा मिली है. आर्चर कोहनी और पीठ की चोटों के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे. रोहित ने कहा कि 'जोफ्रा हमेशा टीम का हिस्सा थे. हम सब उनकी गुणवत्ता को जानते हैं. लेकिन इस सत्र में हमें बुमराह की कमी काफी खलेगी. लेकिन इससे मौके भी आएंगे. कोई चूकता है तो कोई उसकी जगह लेने को तैयार रहता है'.

मुंबई के प्रमुख कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि टीम में आर्चर और युवा गेंदबाज बुमराह की गैर मौजूदगी में चमकेंगे. बाउचर ने कहा कि 'मेरे लिए हमारी गेंदबाजी काफी रोमांचक है. हालांकि बुमराह को खोना हमारे लिए बड़ा झटका है. लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. जोफ्रा हाल में खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल की जोरदार शुरूआत करेंगे.युवा गेंदबाजों में बाएं हाथ का तेज गेंदबाजी आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर शामिल है, जो अभी तक आईपीएल में नहीं खेला है. रोहित शर्मा ने कहा कि अर्जुन ने हाल में अच्छी क्रिकेट खेला है. वह चोटिल था लेकिन वह आज गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे. बाउचर ने रोहित के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि 'अर्जुन कुछ समय से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि वह इस वर्ष प्लेइंग एकादश में खेले'. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपना अभियान दो अप्रैल को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी.

(आईएएनएस)

पढ़ें- IPL 2023 Opening Ceremony : अहमदाबाद स्टेडियम में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, सितारों से सजेगी महफिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.