ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी होगा आईपीएल 2022: ऑस्ट्रेलियाई अंतरिम कोच मैकडोनाल्ड

मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "इसमें कोई शक नहीं. मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप के लिये हमारी योजना के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमारी तैयारियों में शामिल रह सकता है और जोश हेजलवुड से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता. विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छी तैयारी मिलने जैसा होगा."

IPL 2022 to be a good preparation for T20 World Cup: Australian interim coach McDonald
IPL 2022 to be a good preparation for T20 World Cup: Australian interim coach McDonald
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 2:48 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग की महत्ता की वकालत करते हुए कहा कि लुभावनी लीग का आगामी चरण उनकी टीम की टी20 विश्व कप तैयारी के लिये अच्छा होगा जो इस साल के अंत में अपनी घरेलू सजरमीं पर अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी.

मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "इसमें कोई शक नहीं. मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप के लिये हमारी योजना के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमारी तैयारियों में शामिल रह सकता है और जोश हेजलवुड से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता. विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छी तैयारी मिलने जैसा होगा."

ऑस्ट्रेलिया 24 साल के बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करने के लिये तैयार है जिसमें उन्हें एक पूर्ण श्रृंखला खेलनी है. श्रृंखला में तीन टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में शुरू होंगे. फिर तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा.

दिलचस्प बात है कि मैकडोनाल्ड का बयान ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरूआती चरण में हिस्सा नहीं लेने की खबर के एक दिन बाद आया है.

ये भी पढ़ें- मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान बनने के लिए तैयार

इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, जोश हेजलवडु और पैट कमिंस शामिल हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला नहीं खेलेंगे, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल के शुरूआती चरण का हिस्सा नहीं होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला आईपीएल के शुरूआती चरण की तारीख में ही होगी. हालांकि आगामी आईपीएल की तारीख की घोषणा अभी होनी बाकी है लेकिन इसके मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है.

मैकडोनाल्ड के अनुसार आईपीएल के आने से क्रिकेट में तेजी आयी और यह खेल को एक अलग स्तर पर ले गया.

उन्होंने कहा, "हां, इसके बहुत फायदे हुए, उस स्तर पर खेलना, उन परिस्थितियों में खेलना और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच होने वाली बाचतीत जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी मिलकर एक साथ होते हैं."

मैकडोनाल्ड ने कहा, "कई देशों के खिलाड़ियों और कोचों के एक साथ खेलने से खेल आगे बढ़ा. हम इसकी शुरूआत से रोमांचक क्रिकेट देख रहे हैं."

उन्होंने कहा, "इसलिये हम उत्साहित हैं कि हमारे खिलाड़ी वहां खेल रहे हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खेलें ताकि हमें 'एक्सपोजर' मिले."

मैकडोनाल्ड बीते समय में आईपीएल टीमों के कोचिंग स्टाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए थे.

आईसीसी पुरूष विश्व टी20 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक इस साल आस्ट्रेलिया में खेला जायेगा.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग की महत्ता की वकालत करते हुए कहा कि लुभावनी लीग का आगामी चरण उनकी टीम की टी20 विश्व कप तैयारी के लिये अच्छा होगा जो इस साल के अंत में अपनी घरेलू सजरमीं पर अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी.

मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "इसमें कोई शक नहीं. मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप के लिये हमारी योजना के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमारी तैयारियों में शामिल रह सकता है और जोश हेजलवुड से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता. विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छी तैयारी मिलने जैसा होगा."

ऑस्ट्रेलिया 24 साल के बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करने के लिये तैयार है जिसमें उन्हें एक पूर्ण श्रृंखला खेलनी है. श्रृंखला में तीन टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में शुरू होंगे. फिर तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा.

दिलचस्प बात है कि मैकडोनाल्ड का बयान ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरूआती चरण में हिस्सा नहीं लेने की खबर के एक दिन बाद आया है.

ये भी पढ़ें- मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान बनने के लिए तैयार

इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, जोश हेजलवडु और पैट कमिंस शामिल हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला नहीं खेलेंगे, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल के शुरूआती चरण का हिस्सा नहीं होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला आईपीएल के शुरूआती चरण की तारीख में ही होगी. हालांकि आगामी आईपीएल की तारीख की घोषणा अभी होनी बाकी है लेकिन इसके मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है.

मैकडोनाल्ड के अनुसार आईपीएल के आने से क्रिकेट में तेजी आयी और यह खेल को एक अलग स्तर पर ले गया.

उन्होंने कहा, "हां, इसके बहुत फायदे हुए, उस स्तर पर खेलना, उन परिस्थितियों में खेलना और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच होने वाली बाचतीत जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी मिलकर एक साथ होते हैं."

मैकडोनाल्ड ने कहा, "कई देशों के खिलाड़ियों और कोचों के एक साथ खेलने से खेल आगे बढ़ा. हम इसकी शुरूआत से रोमांचक क्रिकेट देख रहे हैं."

उन्होंने कहा, "इसलिये हम उत्साहित हैं कि हमारे खिलाड़ी वहां खेल रहे हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खेलें ताकि हमें 'एक्सपोजर' मिले."

मैकडोनाल्ड बीते समय में आईपीएल टीमों के कोचिंग स्टाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए थे.

आईसीसी पुरूष विश्व टी20 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक इस साल आस्ट्रेलिया में खेला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.