मुंबई: आईपीएल 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए पंजाब की पूरी पारी 115 रन पर आउट हो गई. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया. कुलदीप, अक्षर, ललित और खलील ने 2-2 विकेट लेकर पंजाब की पारी को 115 पर रोकने में कामयाबी पाई.
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 115 रन ही बना सकी, जिससे दिल्ली को 116 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से जितेश शर्मा (32) और कप्तान मयंक अग्रवाल (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
An excellent performance with the ball from @DelhiCapitals as they bowl out #PBKS for 115. 👏 👏
The #DC chase will begin soon. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/lxMfK0aQbs
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
An excellent performance with the ball from @DelhiCapitals as they bowl out #PBKS for 115. 👏 👏
The #DC chase will begin soon. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/lxMfK0aQbsInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
An excellent performance with the ball from @DelhiCapitals as they bowl out #PBKS for 115. 👏 👏
The #DC chase will begin soon. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/lxMfK0aQbs
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. क्योंकि उन्होंने 6.4 ओवरों में चार महत्वपूर्ण विकेट खोकर 54 रन बनाए. इस दौरान, शिखर धवन (9), कप्तान मयंक अग्रवाल (24), जॉनी बेयरस्टो (9) और लियाम लिविंगस्टोन (2) जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कोरोना के लपेटे में दिल्ली-राजस्थान का मैच, नए वेन्यू का एलान
इस बीच, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पटेल की गेंद पर जितेश (32) एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे 85 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. उनके और शाहरुख के बीच 33 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इसके बाद भी पंजाब का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, क्योंकि 14वां ओवर डालने आए कुलदीप ने दो विकेट (कगिसो रबाडा 2 और नाथन एलिस 0) झटक लिए, जिससे पंजाब की टीम 90 रनों पर ही सात विकेट खो दिए.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, अब ये टीमें हैं टॉप 4 में
खलील के अगले ओवर में पंजाब की एकमात्र उम्मीद शाहरुख (12) भी चलते बने. इस बीच, राहुल चाहर और अर्शदीप ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, जिससे 17 ओवरों के बाद टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 100 के पार हो गया. लेकिन ललित यादव की गेंद पर चाहर (12) रोवमैन पॉवेल को कैच थमा बैठे, जिससे 18 ओवरों के बाद पंजाब ने नौ विकेट खोकर 109 रन बनाए. इसके बाद, 20वां ओवर फेंकने आए सिर्फ 4 रन दिए, जिससे पंजाब ने 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए. अर्शदीप 9 और वैभव अरोड़ा 2 रन बनाकर नाबाद रहे.