ETV Bharat / sports

IPL 2020: सकारात्मक क्रिकेट खेलते हुए जीत जारी रखनी होगी : स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा, "अंतिम लीग मैच में हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरना होगा. निश्चित रूप से हम, दुबई जीत दर्ज करना चाहेंगे.''

Ben Stokes
Ben Stokes
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:24 AM IST

दुबई: राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि आईपीएल-13 के अपने अंतिम लीग चरण में उनकी टीम को सकारात्मक क्रिकेट खेलते हुए जीत जारी रखनी होगी. राजस्थान को इस सीजन के अपने अंतिम लीग चरण मैच में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है.

राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स

केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने कहा, "अंतिम लीग मैच में हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरना होगा. निश्चित रूप से हम, दुबई जीत दर्ज करना चाहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक अच्छी टीम है, इसलिए हमें शानदार क्रिकेट खेलना होगा और उन्हें हराने की इच्छा के साथ खेलना होगा.''

IPL 2020: क्या प्ले-ऑफ में खेलते नजर आएंगे रोहित शर्मा? पोलार्ड ने दिया इंजरी अपडेट

स्टोक्स ने आगे कहा, ''अंतिम चार की रेस बहुत कठिन है. हमें खुद पर विश्वास रखना होगा. सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा और जीत की इस लय को जारी रखना होगा.''

केकेआर और राजस्थान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. कोलकाता जहां अपने पिछले दोनों मैच हारकर आ रही, तो स्मिथ एंड कंपनी ने अपने आखिर के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

IPL 2020
आईपीएल 2020

राजस्थान फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है. वहीं कोलकाता की टीम भी 13 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच जब सत्र का 12वां मैच खेला गया था, तब कोलकाता ने रॉयल्स को 37 रनों से हराया था.

दुबई: राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि आईपीएल-13 के अपने अंतिम लीग चरण में उनकी टीम को सकारात्मक क्रिकेट खेलते हुए जीत जारी रखनी होगी. राजस्थान को इस सीजन के अपने अंतिम लीग चरण मैच में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है.

राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स

केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने कहा, "अंतिम लीग मैच में हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरना होगा. निश्चित रूप से हम, दुबई जीत दर्ज करना चाहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक अच्छी टीम है, इसलिए हमें शानदार क्रिकेट खेलना होगा और उन्हें हराने की इच्छा के साथ खेलना होगा.''

IPL 2020: क्या प्ले-ऑफ में खेलते नजर आएंगे रोहित शर्मा? पोलार्ड ने दिया इंजरी अपडेट

स्टोक्स ने आगे कहा, ''अंतिम चार की रेस बहुत कठिन है. हमें खुद पर विश्वास रखना होगा. सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा और जीत की इस लय को जारी रखना होगा.''

केकेआर और राजस्थान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. कोलकाता जहां अपने पिछले दोनों मैच हारकर आ रही, तो स्मिथ एंड कंपनी ने अपने आखिर के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

IPL 2020
आईपीएल 2020

राजस्थान फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है. वहीं कोलकाता की टीम भी 13 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच जब सत्र का 12वां मैच खेला गया था, तब कोलकाता ने रॉयल्स को 37 रनों से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.